मुरादाबाद: बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट, खुले में नहीं करें कुर्बानी

मुरादाबाद: बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट, खुले में नहीं करें कुर्बानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। धर्म गुरुओं व शांति समितियों की मदद से पुलिस ने खुले में कुर्बानी नहीं करने की हिदायत दी है। वहीं सोशल मीडिया पर विवादित व आपत्तिजनक पोस्ट न डालने की चेतावनी भी दी है। शनिवार को पूरे दिन प्रशासनिक अमला बकरीद …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। धर्म गुरुओं व शांति समितियों की मदद से पुलिस ने खुले में कुर्बानी नहीं करने की हिदायत दी है। वहीं सोशल मीडिया पर विवादित व आपत्तिजनक पोस्ट न डालने की चेतावनी भी दी है। शनिवार को पूरे दिन प्रशासनिक अमला बकरीद शांति पूर्ण संपन्न कराने की कवायद करता रहा।

  • धर्मगुरुओं व शांति समिति के सदस्यों से प्रशासन ने बनाया समन्वय
  • सर्किल अफसर, थानेदार व चौकी प्रभारी लगातार कर रहे निगरानी

बकरीद, सावन, कांवड़ यात्रा व अन्य त्योहारों के मद्देनजर शासन ने दिशा निर्देश जारी किया है। सार्वजनिक स्थल या सड़क पर कुर्बानी नहीं की जा सकेगी। विवादित स्थानों पर कुर्बानी पूर्णतया प्रतिबंधित है। तय व चिह्नित स्थान के अतिरिक्त अन्यत्र कहीं भी कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी। कुर्बानी के बाद पशु अवशेष के निस्तारण की जिम्मेदारी नगर निगम की रहेगी, जब तक नगर निगम के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक अपशिष्ट घरों में ढक कर रखने होंगे।

सड़कों पर नहीं पढ़ें ईद की नमाज
मुरादाबाद। रविवार को बकरीद की नमाज ईदगाह परिसर में ही अदा की जाएगी। सड़क पर नमाज अदा करना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। ईदगाह के आसपास फोर्स की तैनाती शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि क्यूआरटी के अलावा दो कंपनी आरएएफ व दो कंपनी पीएसी के जवान ईदगाह क्षेत्र में तैनात होंगे। शनिवार देर शाम ईदगाह के समीप एसपी सिटी ने फोर्स को ब्रीफ किया। इस मौके पर सीओ कटघर अनूप कुमार, सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी व सीओ कटघर समेत मुगलपुरा, गलशहीद, सिटी कोतवाली, व कटघर थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

14 जुलाई से शुरू होगी कावंड़ यात्रा
कावंड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है। मुरादाबाद व आसपास के जिलों के अलावा दूर दराज से कांवड़ यात्री पैदल हरिद्वार जाते हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने का प्लान भी पुलिस ने तैयार कर लिया है। कांवड़ यात्रियों को सिर्फ परंपरागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत की छूट होगी। कांवड़ियों को डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज मानक के अनुरूप रखनी होगी। कांवड़िए सिर्फ धार्मिक गीत ही बजा सकेंगे। धार्मिक यात्रा अथवा जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा।

डीएम व एसपी सिटी ने लिया ईदगाह का जायजा
बकरीद से ठीक एक दिन पहले जिलाधिकारी व एसपी सिटी गलशहीद थाना क्षेत्र में ईदगाह स्थल पहुंचे। बारिश के बाद उपजे हालात का जायजा प्रशासनिक अफसरों ने लिया। नगर निगम के अधिकारियों से ईदगाह परिसर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

बकरीद व कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। संबंधित थाना प्रभारी व सीओ को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। महानगर में सुरक्षा की कमान एसपी सिटी के हाथ होगी, जबकि देहात क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी ग्रामीण के कंधे पर दी गई है। इसके अतिरिक्त भी पूरे जिले पर पुलिस अधिकारियों को नजर बनाकर रखने के आदेश हैं। बाहर से आई फोर्स तैनात कर दी गई है।
-हेमंत कुटियाल, एसएसपी मुरादाबाद।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बिजली विभाग के सात करोड़ दबाए बैठे हैं 595 उपभोक्ता, संपत्ति जब्त कर वसूल किया जाएगा बकाया

ताजा समाचार

कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!