पीलीभीत: मरीज नहीं होने से बंद किया गया एलटू कोविड अस्पताल

पीलीभीत: मरीज नहीं होने से बंद किया गया एलटू कोविड अस्पताल

अमृत विचार, पीलीभीत। बीते कई माह से कोरोना मरीजों के भर्ती न होने पर शनिवार को एलटू कोविड अस्पताल को बंद कर दिया गया है। यहां लगाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को आदेश जारी करते हुए मूल तैनाती स्थल पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, आउटसोर्सिंग से लगाए गए कर्मियों को भी बाहर का …

अमृत विचार, पीलीभीत। बीते कई माह से कोरोना मरीजों के भर्ती न होने पर शनिवार को एलटू कोविड अस्पताल को बंद कर दिया गया है। यहां लगाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को आदेश जारी करते हुए मूल तैनाती स्थल पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, आउटसोर्सिंग से लगाए गए कर्मियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

कोरोना के गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए महिला अस्पताल के एमसीएच विंग को एलटू कोविड अस्पताल बनाया गया था। मरीजों के लिए अस्पताल में आउटसोर्सिंग से 57 कर्मियों के अलावा सीएचसी और पीएचसी पर तैनात स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। इधर, कई माह से मरीज भर्ती न होने से अब सीएमओ ने एलटू अस्पताल को फिलहाल बंद कर दिया है।

यहां पर तैनात संविदा कर्मियों को मूल तैनाती स्थल पर जाने का आदेश जारी किया गया है। अस्पताल बंद होने के बाद वहां पर मात्र एक गार्ड की ही तैनाती रह गई है। इसके अलावा बीते कई माह से मानदेय न मिलने के बाद भी सेवा दे रहे आउटसोर्सिंग से लगे कर्मियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

यह भी पढ़ें-  पीलीभीत: फाल्ट सुधारने गए लाइनमैन की करंट से मौत, घर में पसरा मातम