मथुरा: डीएम और एसएसपी ने रोडवेज की वर्कशाप में रोडवेज कर्मचारियों को सिखाया सभ्यता का पाठ

मथुरा: डीएम और एसएसपी ने रोडवेज की वर्कशाप में रोडवेज कर्मचारियों को सिखाया सभ्यता का पाठ

मथुरा, अमृत विचार। मुड़िया पूर्णिमा में लोग सबसे ज्यादा बसों से यात्रा करेंगे। इस दौरान उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। यदि इस प्रकार की शिकायत मिली तो चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह बातें जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने परिवहन निगम की वर्कशॉप में रोडवेड के चालक परिचालकों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि …

मथुरा, अमृत विचार। मुड़िया पूर्णिमा में लोग सबसे ज्यादा बसों से यात्रा करेंगे। इस दौरान उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। यदि इस प्रकार की शिकायत मिली तो चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह बातें जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने परिवहन निगम की वर्कशॉप में रोडवेड के चालक परिचालकों के समक्ष कही।

उन्होंने कहा कि इस बार एक करोड़ के करीब लोग परिक्रमा देने के लिए आने की उम्मीद है। ऐसे में रोडवेज चालक-परिचालकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। चालक परिचालक यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। ऐसा कोई कार्य न करें कि परिक्रमार्थी मथुरा की गलत छवि लेकर लौटे। यदि ऐसा हुआ और इसकी शिकायत आई तो चालक परिचालक के खिलाफ कार्रवाई तय है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि अक्सर चालक गलत स्थान पर बस को रोक देते हैं। इसके कारण जाम लग जाता है। एक बार जाम लग गया तो उसे खुलवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए चालक बस को निर्धारित स्थान पर ही रोके। ताकि मार्ग अवरूद्ध न हो। इस दौरान एक परिचालक ने एसएसपी से कहा कि हम बस को सड़क किनारे रोकते हैं उसके बाद भी पुलिस हमारा चालान काट देती है।

इस पर एसएसपी ने सभी चालकों को विश्वास दिलाया कि यदि चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे तो किसी बस का चालान नहीं कटेगा। एसएसपी ने चालकों को सख्त हिदायद दी कि बस संचालन के समय नशा न करें। यदि कोई चालक नशे में बस संचालन करता मिला तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: आगामी त्योहारों को लेकर डीएम ने की बैठक, सौहार्द बनाने के दिए निर्देश