पीलीभीत: फाल्ट सुधारने गए लाइनमैन की करंट से मौत, घर में पसरा मातम

पीलीभीत: फाल्ट सुधारने गए लाइनमैन की करंट से मौत, घर में पसरा मातम

पीलीभीत,अमृत विचार। पीलीभीत में शिकायत के बाद फाल्ट सुधारने गए लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। जिला अस्पताल में कर्मचारी लेकर आए थे। जहाँ उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पावर कारपोरेशन के तमाम अफसर कर्मचारी भी जिला अस्पताल आ गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। लाइनमैन …

पीलीभीत,अमृत विचार। पीलीभीत में शिकायत के बाद फाल्ट सुधारने गए लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। जिला अस्पताल में कर्मचारी लेकर आए थे। जहाँ उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पावर कारपोरेशन के तमाम अफसर कर्मचारी भी जिला अस्पताल आ गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। लाइनमैन की मौत से परिजन का रोकर बुरा हाल रहा।

हादसा शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे का है। बतादें कि थाना गजरौला क्षेत्र के गांधीनगर माला निवासी 50 वर्षीय नरेश मिस्त्री पावर कारपोरेशन में संविदा पर लाइनमैन थे। बिजली सप्लाई से जुड़ी दो शिकायतों पर शाम को चार कर्मचारी भेजे गए थे। नरेश पोल पर चढ़कर सुधार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट चालू कर दिया गया। जिसके बाद नरेश करंट की चपेट में आ गए। झटका लगने के बाद वह पोल से उछलकर जमीन पर गिरे तो हड़कंप मच गया।

साथ गए कर्मचारियों ने अफसरों को जानकारी दी। जिसके बाद आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तमाम कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुचकर हादसे की जानकारी की और परिवार को ढांढस बचाया।

यह भी पढ़ें-बरेली: गन्ने के खेत में लापता युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, परिवार में मचा कोहराम, शराब का आदी बताया जा रहा मृतक

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : नशे में धुत जेई ने की अभद्रता, धरने पर बैठे चतुर्थ श्रेणी विद्युत कर्मी
सीतापुर: कोचिंग जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में कोहराम 
Kannauj: अटल जयंती पर जनता को समर्पित हुआ स्मृति पार्क, डीएम ने किया शुभारंभ, दीवारों पर लिखाईं गईं पूर्व प्रधानमंत्री की कविताएं
लखीमपुर खीरी : गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दबने से युवक की मौत
बैंक का लॉकर काटने वाला Mastermind गाजीपुर से गिरफ्तार : Police Encounter के दौरान हुआ था फरार
Kannauj में ऑपरेशन के दौरान सिल दी प्रसूता की आंत, हालत बिगड़ी, परिजनों ने कानपुर में पीड़िता का कराया दूसरा ऑपरेशन