बरेली: तेज रफ्तार का दिखा कहर, बाइक से जा रहे शख्स को टैंकर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
बरेली, अमृत विचार। बरेली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां बाइक से रिसोर्ट जा रहे शख्स को टैंकर ने रास्ते में टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना देवरियाना के गांव कटरारा की रहने वाला 58 वर्षीय रामचंद्र के रिश्तेदार ने बताया कि वह बाइक …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां बाइक से रिसोर्ट जा रहे शख्स को टैंकर ने रास्ते में टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना देवरियाना के गांव कटरारा की रहने वाला 58 वर्षीय रामचंद्र के रिश्तेदार ने बताया कि वह बाइक से शुक्रवार की देर शाम अपने रिसोर्ट के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में भोजीपुरा हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी।
जिससे रामचंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टैंकर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। बतादें कि मौके से चालक फरार हो गया। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक खेती-बाड़ी कर अपने घर का गुजर-बसर करता था।
यह भी पढ़ें-बरेली: मौसम ने ली करवट, काले घने बादलों के साथ हुए बुदांबादी