कहीं ट्रेन तो कहीं सड़क दुर्घटना में दो ने गवांई जान….जानें क्या है मामला

लखनऊ । राजधानी में ट्रेन की चपेट में आने, तो कहीं सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मल्हौर और दिलकुशा रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को रेलवे ट्रैक राहगीरों ने एक युवक के शव को देखकर पुलिस …
लखनऊ । राजधानी में ट्रेन की चपेट में आने, तो कहीं सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मल्हौर और दिलकुशा रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को रेलवे ट्रैक राहगीरों ने एक युवक के शव को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
बता दें कि मृतक की शिनाख्त सीतापुर जनपद के ग्राम सुल्तानपुर महाराजनगर निवासी राम औतार (37) के रूप में की गई। पुलिस की मानें तो मृतक शहर में मजदूरी करता था। सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई अशोक ने बताया कि रामअतौर पांच दिन पहले काम करने लिए घर से लखनऊ आया था।
उधर बीकेटी थानाक्षेत्र के देवरी रूखारा निवासी संतोष सिंह (35) को अपनी बहन के घर जाना था। बता दें कि वह अपने साथी अवेधश कुमार क साथ बकरा लेकर बहन की ससुराल बारंबकी बाइक से जा रहा था। इंटौजा के महोना रोड पर एक पिकप ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों की निजी अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान डॉक्टरों ने संतोष सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल