प्रयागराज : हिंसा झेल चुके प्रशासन ने बुलाई बैठक, त्योहारों पर धर्मगुरुओं का मांगा सहयोग

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा से सबक लेते हुए प्रशासन ने आज पीस कमेटी की बैठक बुलाई। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में सेंट्रल पीस कमेटी की अहम बैठक हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर विचार विमर्श किया गया। आगामी त्यौहारों बकरीद, कांवड़ यात्रा और श्रावण मास में पड़ने …
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा से सबक लेते हुए प्रशासन ने आज पीस कमेटी की बैठक बुलाई। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में सेंट्रल पीस कमेटी की अहम बैठक हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर विचार विमर्श किया गया। आगामी त्यौहारों बकरीद, कांवड़ यात्रा और श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार व नागपंचमी को सकुशल संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील की गई।
इस मौके पर 10 जून को अटाला इलाके में हुई हिंसा और बवाल का भी अधिकारियों ने जिक्र किया। अधिकारियों ने पीस कमेटी के सदस्यों से अपील की कि वे अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो और शहर का अमन चैन न बिगड़े। सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक में मौजूद एडीएम सिटी मदन कुमार और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि पिछली गलतियों से सबक लेते हुए आगामी त्यौहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक,अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील