हरदोई: शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई: शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। शराबी पति ने नशे का विरोध कर रही अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सांडी थाने के बढ़िया पुरवा मजरा सुम्मापुरवा हुई इस तरह की वारदात से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है। …

हरदोई। शराबी पति ने नशे का विरोध कर रही अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सांडी थाने के बढ़िया पुरवा मजरा सुम्मापुरवा हुई इस तरह की वारदात से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताते हैं कि साण्डी थाने के सुम्मा मजरा बढ़इनपुरवा निवासी नरेश ने करीब डेढ़ साल पहले झारखंड के रांची शहर की आरती नाम की युवती से शादी की थी। वह आरती को अपने साथ गांव ले आया। बताया जाता है कि नरेश शराब का आदी था। जो भी मज़दूरी मिलती थी,उसे नशे में उड़ा डालता था। उसकी इस तरह की हरकत से घर में रोटी के लाले पड़ने लगे। आरती जब विरोध करती तो नरेश उसकी पिटाई कर बैठता था।  बुधवार की रात को वही हुआ,नशे की हालत में घर पहुंचे नरेश ने विरोध कर रही पत्नी आरती की बुरी तरह पिटाई कर दी। शोर सुनकर नरेश के घर व गांव वाले दौड़ आए।

उन्होंने अधमरी पड़ी आरती को देखा, इस पर 112 पर खबर की गई। वहां पहुंची पुलिस ने पति नरेश को हिरासत में लेते हुए आरती को एम्बुलेंस से हरदोई मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां पहुंचने से पहले ही आरती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-इटावा: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया सबक, खंभे से बांधकर पीटा

ताजा समाचार

दिल्ली: जामा मस्जिद में लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की ईद की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद
आज वसूली का अंतिम दिन, अभी 20 फीसदी लक्ष्य बाकी; Kanpur Nagar Nigam ने ढाई करोड़ और जलकल ने इतने रुपये वसूले
कानपुर में सोशल मीडिया से प्यार, परिजनाें की मौजूदगी में मंदिर में की शादी: पीड़िता बोली- ससुरालीजनों ने दहेज के लिए पीटकर घर से निकाला...
कानपुर में कार का शीशा तोड़ा...हंगामा, परेड इलाका बना छावनी; अतिसंवेदनशील इलाके में माहौल बिगड़ते बचा
अयोध्या: 18 वर्षीय युवक का कमरे में मिला शव, फर्श पर फैला था खून ही खून, हत्या की आशंका
कानपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना; युवक ने पशु के साथ की अश्लीलता, Video वायरल, पुलिस ने भेजा जेल