रामपुर : कोर्ट पहुंचे आजम खान का छलका दर्द, बोले- ED-ABCD जो भी बुलाएगा हम जाएंगे

रामपुर : कोर्ट पहुंचे आजम खान का छलका दर्द, बोले- ED-ABCD जो भी बुलाएगा हम जाएंगे

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि ईडी-एबीसीडी जो भी बुलाएगा हम जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ सरकारी लोगों पर भी मुकदमें होना चाहिए या सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही मुकदमें होते रहेंगे। कानून व्यवस्था की बाबत कहा कि डेढ़ सौ मुकदमें हैं तो यह है कानून व्यवस्था। …

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि ईडी-एबीसीडी जो भी बुलाएगा हम जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ सरकारी लोगों पर भी मुकदमें होना चाहिए या सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही मुकदमें होते रहेंगे। कानून व्यवस्था की बाबत कहा कि डेढ़ सौ मुकदमें हैं तो यह है कानून व्यवस्था।

मंगलवार की दोपहर पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां कुछ मुकदमों में तारीख पर हाजिर होने के लिए एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे थे। लेकिन, जज के छुट्टी पर होने के कारण उन्हें अगली तारीख मिल गई। कोर्ट से बाहर आने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मोहम्मद आजम खां ने पूछताछ के लिए ईडी द्वारा बुलाए जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें ईडी-एबीसीडी जो भी बुलाएगा जाएंगे।

उन्होंने सरकारी अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ मुकदमें सरकारी लोगों पर होना चाहिए क्या सारे मुकदमें हम पर होंगे सब अपोजीशन वालों पर ही होंगे। कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि हम पर किए जो हैं डेढ़ सौ मुकदमें, है तो इतनी बड़ी कानून व्यवस्था और अपनी काली कार में बैठककर कोर्ट से चले गए।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: देश में पैक्स समितियों के माध्यम से विकास के द्वार खोलेगी केंद्र सरकार

ताजा समाचार

Bareilly: 2600 करोड़ का हाउस टैक्स दबाए बैठे हैं लोग, वेतन फंसा तो 200 भवनों की कुर्की का नोटिस
कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम
कानपुर में Cyber ठगों का बड़ा कारनामा: पंचायत सचिव की आईडी हैक कर 54 प्रमाणपत्र बनाए...सभी सचिवों को किया गया सचेत
रडार पर डबल सवारी सिंगल हेलमेट, पीक आवर्स में यातायात संभालेगी सीपीयू
कानपुर में टीचर के उलाहना देने पर नौवीं के छात्र ने दी जान: परिजनों का आरोप- पढ़ाई में कमजोर होने का ताना देती थी शिक्षिका...सहपाठी भी चिढ़ाते थे
Republic Day 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में होंगे मुख्य अतिथि