मुरादाबाद : बुखार के रोगियों की अनदेखी बढ़ा सकती है मुसीबत

मुरादाबाद : बुखार के रोगियों की अनदेखी बढ़ा सकती है मुसीबत

मुरादाबाद,अमृत विचार। इन दिनों गर्मी और उमस से बेहाल लोगों तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। इसमें बुखार के रोगियों की संख्या भी अधिक है। बुखार के मरीजों की अनदेखी एक बार फिर डेंगू, मलेरिया के संक्रमण के दौरान मुसीबत बन सकती है। क्योंकि पिछले साल सर्वे में मिले बुखार के रोगियों की अनदेखी से …

मुरादाबाद,अमृत विचार। इन दिनों गर्मी और उमस से बेहाल लोगों तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। इसमें बुखार के रोगियों की संख्या भी अधिक है। बुखार के मरीजों की अनदेखी एक बार फिर डेंगू, मलेरिया के संक्रमण के दौरान मुसीबत बन सकती है। क्योंकि पिछले साल सर्वे में मिले बुखार के रोगियों की अनदेखी से डेंगू का कहर अधिक टूटा था।

जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 100 बुखार के रोगी हर दिन पहुंच रहे हैं। इसके अलावा डायरिया के मरीजों की भी ओपीडी में भरमार है। यह ओपीडी में परामर्श और दवा लेकर लौट जा रहे हैं, लेकिन इनका अलग से न तो ओपीडी में कोई विवरण दर्ज हो रहा है और न ही केस हिस्ट्री रखी जा रही है। जिससे डेंगू, मलेरिया का कहर अचानक बढ़ने पर इन बुखार के रोगियों में से कौन इन बीमारियों से पीड़ित था यह ढूंढे नहीं मिलेगा।

चिकित्सक भी बुखार की दवा लिखकर मरीज को चलता कर रहे हैं। अधिकांश को बिना जांच कराए ही भेज दिए जा रहा है। जिससे इनके बुखार की असल वजह नहीं पता चल रही है। वहीं, हर रविवार को नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी 50 से अधिक बुखार के रोगी मिल रहे हैं। इनकी भी माॅनीटरिंग न होने से आने वाले समय में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि जब डेंगू, मलेरिया का कहर टूटेगा तो इसमें बुखार के मरीजों की अनदेखी भी एक बड़ी वजह बन सकती है। इनकी निगरानी और फालोअप न होने से अचानक बीमारी बढ़ने पर नियंत्रण और इलाज पर संकट खड़ा हो सकता है।

बुखार के रोगियों की केस हिस्ट्री व फालोअप रखने के लिए केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर ऐसे मरीजों का विवरण जुटाकर एएनएम के माध्यम से भेजेंगी। -डॉ. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले बुखार के रोगियों की संख्या
तारीख              बुखार के मरीज
3 जुलाई                64
26 जून                 52
19 जून                66
12 जून               36
29 मई                50
15 मई               79
8 मई                68
1 मई               60

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : उप्र पुलिस को 100 दिन में मिलेंगे 152 नए घोड़े

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में