लखनऊ : केजीएमयू में एक और लिवर प्रत्यारोपण सफल, स्वस्थ होकर घर लौटा शख्स

लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू में एक और लिवर ट्रांसप्लांट सफल रहा है। जिस मरीज को लिवर प्रत्यारोपित किया गया था, उसे आज डाक्टरों ने छुट्टी दे दी है। इस प्रत्योरोपण में खास बात यह रही कि ब्रेन डेड शख्स का लिवर 39 वर्षीय शख्स को लगाया गया था। लिवर प्रत्यारोपण के दौरान 100 से अधिक …
लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू में एक और लिवर ट्रांसप्लांट सफल रहा है। जिस मरीज को लिवर प्रत्यारोपित किया गया था, उसे आज डाक्टरों ने छुट्टी दे दी है। इस प्रत्योरोपण में खास बात यह रही कि ब्रेन डेड शख्स का लिवर 39 वर्षीय शख्स को लगाया गया था। लिवर प्रत्यारोपण के दौरान 100 से अधिक चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अहम भूमिका अदा की ।
बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ निवासी 39 वर्षीय मरीज को शुरूआती दौर में थकान, भूख न लगने आदि की समस्या थी, बाद में पीलिया और रक्तश्राव की दिक्कत मरीज को शुरू हो गयी,इन समस्याओं के चलते मरीज लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित हो गया,जिसके चलते मरीज को तत्काल लिवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता थी। इसी दौरान लखनऊ के अपोलोमेडिक्स अस्पताल में बीते 21 जून को एक सड़क दुर्घटना के दौरान ब्रेन डेड घोषित होने के दौरान एक 50 वर्षीय व्यक्ति से लीवर लिया गया और उसी समय 39 वर्षीय मरीज का आपातकालीन लीवर प्रत्यारोपण कर दिया गया। केजीएमयू में लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद मरीज ठीक हो गया और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
लिवर ट्रांसप्लांट करने वाली टीम में प्रो. अभिजीत चंद्रा, डॉ. विवेक गुप्ता और डॉ. गैस्ट्रोसर्जरी विभाग के संदीप कुमार वर्मा,डॉ. राजेश रमन, डॉ. जीपी सिंह (एनेस्थीसिया), डॉ. बी.के. ओझा (न्यूरोसर्जरी), डॉ. अतिन सिंघई (पैथोलॉजी), डॉ. सुमित रुंगटा (गैट्रोमेडिसिन), डॉ. तुलिका चंद्रा (ब्लड बैंक), डॉ. अमिता जैन (माइक्रोबायोलॉजी) समेत कई चिकित्सक व कर्मचारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें –केजीएमयू के डॉक्टरों ने नाबालिग का ऑपरेशन कर बचाई जान, सात साल की उम्र में हुआ था दुष्कर्म