हल्द्वानी: 100 सीसीटीवी की निगरानी में होगा शहर, सक्रिय होगा 112 नंबर

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने में जुटी है और इसी के तहत शहर को बाकी बची सड़कों, चौराहों और प्रमुख रास्तों को सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है। पुलिस इसकी कार्ययोजना बनाने में जुट गई है। इस योजना के तहत शहर और सीमा पर 40 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने में जुटी है और इसी के तहत शहर को बाकी बची सड़कों, चौराहों और प्रमुख रास्तों को सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है। पुलिस इसकी कार्ययोजना बनाने में जुट गई है। इस योजना के तहत शहर और सीमा पर 40 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए जाने हैं।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शहर और शहर की सीमा पर पहले से ही 61 सीसीटीवी लगे हैं। इन सीसीटीवी को शहर के लगभग सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों और हाईवे पर लगाया गया है। इन सीसीटीवी के जरिये बहुउद्देशीय भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। अब 40 से अधिक और सीसीटीवी लगाने की योजना है। इसके लिए शहर और सीमाओं पर स्थान का चिह्निकरण किया जा रहा है। इनमें से एक सीसीटीवी कुंवरपुर और दूसरा गन्ना सेंटर पर लगाना तय किया जा चुका है।
सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी और सीओ यातायात विभा दीक्षित को प्रपोजल तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस की तैयारी है कि सीसीटीवी के जरिये शहर की सीमा से दाखिल होने वाले और शहर से बाहर जाने वाले हर किसी पर निगाह रखी जा सके। इसके अलावा सीसीटीवी में संदिग्ध नजर आने पर कंट्रोल रूम सीधे डायल 112 को इसकी सूचना देगा, जो समय रहते मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करेगा।
डिजिटल होंगी कंट्रोल रूम की दो दीवारें
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शहर और शहर की सीमा पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने के साथ ही कंट्रोल रूम में भी संसाधन बढ़ाने होंगे। इसके लिए कंट्रोल रूम में दो डिजिटल वॉल तैयार की जाएंगी। जिन्हें नए लग रहे सीसीटीवी से जोड़ कर निगरानी की जाएगी।