पीलीभीत: हाईवे पर रफ्तार ने फिर लीं दो और जान, एक गंभीर

ललौरीखेड़ा /पीलीभीत, अमृत विचार। हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार ने दो और जिंदगियां निगल लीं। खमरिया पुल के पास डीसीएम और ईको की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे मे ईको चालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। डीसीएम भी टक्कर मारने के बाद पलट गई। इसकी …
ललौरीखेड़ा /पीलीभीत, अमृत विचार। हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार ने दो और जिंदगियां निगल लीं। खमरिया पुल के पास डीसीएम और ईको की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे मे ईको चालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। डीसीएम भी टक्कर मारने के बाद पलट गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के मोहल्ला भूरे खां के रहने वाले वसीम ने बताया कि उनका भाई नसीम (25) पुत्र इदरीश मीट की दुकान करता है। रविवार रात करीब आठ बजे वह ईको कार में सवार होकर बरेली मीट लेने गया था। उसके साथ मोहल्ले का ही नाजिम (30) पुत्र यामीन और मोहम्म्द मियां उर्फ नन्हे पुत्र मोहम्मद नवी भी थे। सोमवार तड़के करीब तीन बजे सभी ईको में सवार होकर पीलीभीत आ रहे थे। कार नाजिम चला रहा था।
बरेली हाईवे पर खमरिया पुल के पास पहुंचते ही ईको को तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उनकी ईको खाई में चली गई और कुछ दूरी पर ही डीसीएम पलट गई। कुछ ही देर में मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर एसओ जहानाबाद प्रभास कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
आनन-फानन में कार में फंसे तीनों लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने चेकअप के बाद नसीम और नाजिम को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहम्मद मियां को हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। इधर, सूचना मिलने पर परिवार वाले भी आ गए। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अपनी ही सरकार पर फिर बरसे भाजपा सांसद वरुण गांधी, बेरोगजारी को लेकर दिया बड़ा बयान