‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में माधवन की एक्टिंग के कायल हुए संजय दत्त, पोस्ट शेयर कर की तारीफ

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में आर माधवन के अभिनय और निर्देशन की तारीफ की है। आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। यह फिल्म इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। आर माधवन ने …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में आर माधवन के अभिनय और निर्देशन की तारीफ की है। आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। यह फिल्म इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। आर माधवन ने नांबी नारायणन का किरदार निभाया है।
#RocketryTheFilm is a culmination of an incredible story, amazing performances and direction. Take a bow @ActorMadhavan, yet another feather in your cap! All my good wishes to you and the team of #RocketryTheNambiEffect pic.twitter.com/w9QEUKzZI7
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 2, 2022
यह पैन इंडिया फिल्म 6 भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालय और कन्नड़ में रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दत्त ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर आर माधवन की एक्टिंग देख तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
एक्टर संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा, फिल्म की कहानी अद्भुत है। आर माधवन की एक्टिंग और डायरेक्शन अमेजिंग है। रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं। संजय ने पोस्ट में फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया है।
पढ़ें-‘जुग जुग जियो’ ने BO पर कमाए 100 करोड़, वरुण धवन ने फिल्म की सक्सेस पर जताई खुशी