Jagannath Yatra: यात्रा पर निकले भगवान जगन्नाथ, हरे कृष्णा की धुन पर झूमें भक्त

Jagannath Yatra: यात्रा पर निकले भगवान जगन्नाथ, हरे कृष्णा की धुन पर झूमें भक्त

लखनऊ। राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र में आज अष्टम श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन श्री वैष्णो देवी सेवा संस्थान ने किया था। शुक्रवार को राजाजीपुरम क्षेत्र के सेक्टर – 12 स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क से रथ यात्रा की शुरूआत हुई। यह यात्रा श्री जगन्नाथ …

लखनऊ। राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र में आज अष्टम श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन श्री वैष्णो देवी सेवा संस्थान ने किया था। शुक्रवार को राजाजीपुरम क्षेत्र के सेक्टर – 12 स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क से रथ यात्रा की शुरूआत हुई।

यह यात्रा श्री जगन्नाथ पुरी की यात्रा के ही तर्ज पर निकली गयी, जिसमें भक्तजनों द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ, बलदेव एवं सुभद्रा महारानी को रथ पर विराजमान कर, रस्सी से उस रथ को खींचा, यह यात्रा राजाजीपुरम क्षेत्र के अलग-अगल स्थल से होकर निकाली गयी। बताया जा रहा है कि यात्रा से पहले भगवान को भक्तों द्वारा निर्मित वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया गया।

उसके बाद भगवान को मिट्टी के पात्रों में छप्पन प्रकार के अलग-अलग व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस रथ यात्रा में इस्कॉन से आए हुए भक्तजनों ने हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन किया,जिसकी सुमधुर धुन पर श्रद्धालु झूमते ,नृत्य करते हुए भगवान के आगे आगे चल रहे थे।

यह भी पढ़ें:-Jagannath Yatra: जगन्नाथ रथयात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा, देखें तस्वीरें