अयोध्या: लाखों के गहने समेत कपड़े व बर्तन चोरों ने किये पार

अयोध्या/मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर गांव में दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के कीमती जेवरात, बर्तन, कीमती कपड़े और नकदी पार कर दिए। ग्रामीणों ने गांव के एक युवक को ही पकड़ कर पूछताछ की। युवक ने चोरी की घटना में शामिल अपने अन्य पांच साथियों के नाम का …
अयोध्या/मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर गांव में दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के कीमती जेवरात, बर्तन, कीमती कपड़े और नकदी पार कर दिए। ग्रामीणों ने गांव के एक युवक को ही पकड़ कर पूछताछ की। युवक ने चोरी की घटना में शामिल अपने अन्य पांच साथियों के नाम का खुलासा किया है। युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है।
पीड़ित ने इनायत नगर पुलिस को नामजद तहरीर दी है। डीली गिरधर गांव निवासी घनश्याम अयोध्या- रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मकान व दुकान बनाकर रहते हैं। बताया जाता है कि गुरुवार रात चोर पिछली दीवार के सहारे घर में घुस गए और कमरे में रखे आलमारी और पांच बड़े-बड़े बॉक्स का ताला तोड़कर जेवर और अन्य सामान ले उड़े। 42 हजार रुपए नगद भी पार कर दी।
घटना की जानकारी के बाद पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पीआरबी टीम ने घटना की गहन छानबीन की। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने एक युवक मनोज कुमार को सौंपा है। उससे पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि पुलिस ने नामजद तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:-आगरा: किराना व्यापारी के घर चोरों ने बोला धावा, 12 हजार की नकदी समेत 25 लाख सामान किये पार