रानीखेत: बर्खास्त स्कूल कर्मियों ने आयुक्त से बहाली की गुहार लगाई

रानीखेत, अमृत विचार। चिलियानौला स्थित जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल में बर्खास्त कर्मियों की बर्खास्तगी के बाद स्कूल परिसर में चौथे दिन भी कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार को मामले को लेकर जीडी बिरला मेमोरियल कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मिले और बहाली की मांग की। इस पर आयुक्त ने जिला …
रानीखेत, अमृत विचार। चिलियानौला स्थित जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल में बर्खास्त कर्मियों की बर्खास्तगी के बाद स्कूल परिसर में चौथे दिन भी कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार को मामले को लेकर जीडी बिरला मेमोरियल कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मिले और बहाली की मांग की। इस पर आयुक्त ने जिला अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए।
चिलियानौला जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल में कर्मचारियों की बहाली के लिए चौथे दिन भी स्कूल परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश जोशी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने 34 कर्मचारियों को बिना सूचना दिए बर्खास्त किया है। यह सरासर अन्याय है। उनके सामने अब रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
कई कर्मचारी सेवानिवृत्ति की कगार पर है। बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं। जब तक बर्खास्त कर्मियों को बहाल नहीं किया जाता और स्कूल प्रशासन वार्ता आमने-सामने बैठकर नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर, देर सायं राजस्व विभाग की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए स्कूल पहुंची। ज्ञापन देने वालों में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश जोशी, पूरन अधिकारी, युवराज परिहार, राजेंद्र अधिकारी, जगदीश कुमार, आलोक रंजन, रमेश जोशी, नंदन सिंह कुंदन सिंह मौजूद रहे।