गोंडा : फूल गोभी की खेती दिखा रही तरक्की की राह, मालामाल हो रहे किसान

वजीरगंज/गोंडा, अमृत विचार। इन दिनों में भी सब्जी की दुकान व खेतों में फूल गोभी देखकर आप को भी हैरत हुई होगी । यह सब्जी आमतौर पर सर्दियों में ही दिखती है । ज्यादातर लोग यही सोच रहे हैं कि यह गोभी बाहर से आ रही है, पर ऐसा नहीं है । इसे आपके ही …
वजीरगंज/गोंडा, अमृत विचार। इन दिनों में भी सब्जी की दुकान व खेतों में फूल गोभी देखकर आप को भी हैरत हुई होगी । यह सब्जी आमतौर पर सर्दियों में ही दिखती है । ज्यादातर लोग यही सोच रहे हैं कि यह गोभी बाहर से आ रही है, पर ऐसा नहीं है । इसे आपके ही जिले के कुछ ऐसे किसान उगा रहे हैं, जिन्हें खेती में नवाचार पसंद है। किसानों को इस नवाचार का आर्थिक लाभ भी हुआ है । उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है क्योंकि यह गोभी खूब बिक रही है।
आम तौर पर बेमौसम सब्जी में वैसा स्वाद नहीं आता जो उस सब्जी के अनुकूल मौसम में मिलता है पर इस गोभी के साथ ऐसा नहीं है । इसमें स्वाद भी है इसलिए यह पसंद की जा रही है । किसान बेमौसम गोभी के फूल खिला रहे हैं । जिले के वजीरगंज के जमादार पुरवा में ऐसे एक या दो नहीं तकरीबन 50 किसान हैं, जिन्होंने जून माह में फूल गोभी की रोपाई की थी । किसानों ने सिर्फ गोबर की खाद का ही प्रयोग किया । कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाकर यह किसान अन्य किसानों के सामने मिसाल पेश कर रहे हैं । मुनाफे से उत्साहित कई किसानों ने दोबारा भी फूल गोभी की खेती की है । 10 दिनो में यह गोभी भी बाजार में आ जाएगी ।
जून-जुलाई में व्यापारी महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से फूल गोभी मंगाते हैं । लेकिन इस बार क्षेत्रीय गोभी की आवक जोरों से हो रही है। खास बात यह है कि इन किसानों को गोभी मंडी में लानी नहीं पड़ रही है। सब्जी व्यापारी इनके खेत पहुंचकर 20 से 25 रुपए पीस के हिसाब से गोभी खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें –भाजमोपा को मिला चुनाव चिन्ह-‘फूल गोभी’, 403 सीटों पर उतारेगें प्रत्याशी