बरेली: अभिनेता मुकेश जे भारती ने जीता मिड डे इंटरनेशनल आइकन अवार्ड
बरेली/मुंबई अमृत विचार। शहर निवासी अभिनेता मुकेश जे भारती फिल्म ”प्यार में थोड़ा ट्विस्ट” के कारण चर्चा में हैं। उन्हें दर्शकों द्वारा अच्छी समीक्षा और सराहना मिली है। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड आइकॉनिक एक्टर अवार्ड के तहत नामांकन दिलाया। उन्होंने यह पुरस्कार जीता। बॉलीवुड में मोस्ट आइकॉनिक एक्टर में भी अपना नाम सूचीबद्ध किया। उन्होंने …
बरेली/मुंबई अमृत विचार। शहर निवासी अभिनेता मुकेश जे भारती फिल्म ”प्यार में थोड़ा ट्विस्ट” के कारण चर्चा में हैं। उन्हें दर्शकों द्वारा अच्छी समीक्षा और सराहना मिली है। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड आइकॉनिक एक्टर अवार्ड के तहत नामांकन दिलाया। उन्होंने यह पुरस्कार जीता। बॉलीवुड में मोस्ट आइकॉनिक एक्टर में भी अपना नाम सूचीबद्ध किया।
उन्होंने यह अवार्ड दुबई के फेस्टिवल सिटी के इंटरकांटिनेंटल होटल में मिड डे द्वारा आयोजित समारोह में जीता है। मुकेश जे भारती ने ”काश तुम होते” के माध्यम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी फिर उन्होंने ”मौसम इकरार के दो पल प्यार के” के साथ कई फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है। पार्थो घोष और मंजू भारती द्वारा बनाई गई इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।
कार्यक्रम में मुकेश जे भारती ने कहा कि मेरी प्रतिभा को पहचानने और मुझे इस पुरस्कार के लिए सक्षम मानने के लिए मैं जूरी सदस्यों और आयोजक का आभारी हूं। समारोह में अभिनेत्री वाणी कपूर, परिणीति चौपड़ा, ईशा कोपिकर, पूजा चोपड़ा, ईशा गुप्ता, निहारिका रायजादा, राखी सावंत को भी सम्मानित किया गया। समारोह में अभिनेता विवेक ओबरॉय और अमृता फडणवीस विशेष अतिथि थे।
ये भी पढ़ें- बरेली: एडीएम से मिले व्यापारी, पुल बनाने का किया विरोध, कही ये बात…