लखनऊ : उदयपुर की घटना पर यूपी में हाई अलर्ट, आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं

लखनऊ । राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को कन्हैयालाल की हत्या के बाद से बढ़ते तनाव को देखकर यूपी पुलिस अलर्ट हो चुकी है। इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार के जुसूल निकालना प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं संवदेनशील क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। अमन-चैन की फिजा में जहर खोलने …
लखनऊ । राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को कन्हैयालाल की हत्या के बाद से बढ़ते तनाव को देखकर यूपी पुलिस अलर्ट हो चुकी है। इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार के जुसूल निकालना प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं संवदेनशील क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। अमन-चैन की फिजा में जहर खोलने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में संदिग्धों को चिन्हित भी किया जा रहा और उन पर निगरानी रखी जा रहा है।
बता दें कि उदयपुर घटना के बाद बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस घटना के संम्बन्ध में इंटरनेट पर सर्तकता बढ़ाई गई है। आपत्तिजनक पोस्ट मिलने या घटना से सम्बन्धित हिंसक कमेंट पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की आड़ में जुलूस निकालना महंगा साबित होगा।
अगर सामाजिक संगठन ज्ञापन सौंपना चाहते हैं तो वह पुलिस आफिस में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंप सकते हैं। संवदेनशील क्षेत्रों पर पुलिस की पैदल गश्त के बढ़ाई गई है। यही नहीं फ्लैग मार्च के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी धार्मिक स्थलों पर गड़बड़ी या फिर छेड़छाड़ करता है तो उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी।
इसको लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से सर्तक है। जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी जिलास्तर पर धारा-144 लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भड़काऊ तकरीरें और धार्मिक बयान पर भी पुलिस की निगाहें रहेंगी। अगर वैमनस्या फैलाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजनीति संगठनों व छोटे दलों से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपसी कटुता भड़के। हालांकि इस घटना को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं व लीर्ड्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सभी ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : उदयपुर की घटना पर मौलाना यासूब अब्बास का रिएक्शन, बोले इस्लाम में कत्ल की इजाजत नहीं…