बरेली: अब सरकारी आपूर्ति की हेराफेरी पर नजर रखेंगे डाकिए
बरेली, अमृत विचार। सरकारी खरीद पर हेराफेरी रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत व्यापारियों को डाक विभाग के माध्यम से सामान की आपूर्ति करनी होगी। इस पर डाकिए की नजर रहेगी। शासन के निर्देशों पर डाक विभाग ने सरकारी विभाग को आपूर्ति करने वाले ठेकेदार व कंपनी को डाकघरों में पंजीकरण कराने …
बरेली, अमृत विचार। सरकारी खरीद पर हेराफेरी रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत व्यापारियों को डाक विभाग के माध्यम से सामान की आपूर्ति करनी होगी। इस पर डाकिए की नजर रहेगी। शासन के निर्देशों पर डाक विभाग ने सरकारी विभाग को आपूर्ति करने वाले ठेकेदार व कंपनी को डाकघरों में पंजीकरण कराने को कहा है। सरकार ने बिना निविदा के सामान खरीदने के लिए जेम पोर्टल बनाया है। जिसमें कंपनी व प्रत्येक सामान की कीमत तय है।
जेम पोर्टल पर आर्डर देने के बाद कंपनी अपने संसाधन द्वारा संबंधित विभाग तक सामान पहुंचाना दिखाकर भुगतान ले लेती है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद डाक विभाग ने जेम पोर्टल पर पंजीकृत व्यापारी व कंपनी को पत्र भेजा है और कहा कि वह डाकघर में आकर बुक नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) में पंजीयन कराएं।
पंजीयन के आधार पर जेम पोर्टल के व्यापारी डाक विभाग को सामान सौंपेंगे और डाक विभाग डाकिया के माध्यम से संबंधित विभाग को आपूर्ति करेगा। माल की आपूर्ति होने पर डाकिया प्रमाण पत्र जारी करेगा। इसके बाद कंपनी या ठेकेदार को आनलाइन भुगतान किया जाएगा। कंपनी को सामान आपूर्ति करने के लिए डाक विभाग बाध्य नहीं होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जेम पोर्टल पर पंजीकृत स्थानीय व्यापारियों से संपर्क किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्व सैनिकों को दी गई अग्निपथ और स्पर्श योजना की जानकारी