रुद्रपुर: संपर्क क्रांति ट्रेन रोकने पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेशाध्यक्ष पर दर्ज हुई रिपोर्ट

रुद्रपुर, अमृत विचार। अग्निपथ योजना के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर संपर्क क्रांति ट्रेन को सांकेतिक ढंग से रोककर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के आने की भनक लगते ही आरपीएफ और यूपी पुलिस ने यूथ कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद …
रुद्रपुर, अमृत विचार। अग्निपथ योजना के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर संपर्क क्रांति ट्रेन को सांकेतिक ढंग से रोककर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के आने की भनक लगते ही आरपीएफ और यूपी पुलिस ने यूथ कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।
जिसके बाद आरपीएफ और यूपी पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रेलवे स्टेशन चौकी ले आई। जहां रेलवे एक्ट के तहत पुलिस ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेशध्यक्ष सहित सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। बाद में सभी को निजी मुचलकें पर हिदायत देकर छोड़ दिया।
मंगलवार सुबह दस बजे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नईम अहमद और प्रदेशध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर यूथ कार्यकर्ताओं के साथ रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। कार्यकर्ताओं के स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में आरपीएफ और यूपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्टेशन पर खड़ी संपर्क क्रांति ट्रेन की ओर बढ़े। जिस पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो कार्यकर्ताओं और पुलिस में मामूली नोकझोक होने लगी।
काफी मशक्कत के बाद भी यूथ कार्यकर्ता आखिरकार संपर्क क्रांति ट्रेन के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप था कि केंद्र सरकार ने जिस प्रकार किसानों को गुलाम बनाने की कोशिश की थी। उसी प्रकार अग्निपथ योजना के नाम पर अग्निवीर भ्रामक शब्द देकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रची है। जिसे यूथ कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की वीडियोग्राफी करने के बाद राष्ट्रीय सचिव और प्रदेशध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और रेलवे पुलिस बल चौकी ले आई।
जहां राष्ट्रीय सचिव नईम अहम और प्रदेशध्यक्ष भुल्लर सहित सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी संदीप कुमार भारती ने बताया कि वीडियोग्राफी में संपर्क क्राति ट्रेन के रुकने की समयावधि के दौरान ही विरोध प्रदर्शन किया गया था। लेकिन, बिना सूचना के परिसर में प्रवेश करना भी रेलवे एक्ट में आता है। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर निजी मुचलकों पर छोड़ दिया गया है। इस मौके पर मोनिष चौधरी, सोफिया नाज, विक्रम कोरंगा, नरेंद्र सिंह टिकू, जसपाल सिंह, निशांत शाही आदि मौजूद थे।