बहराइच: न्याय के लिए भटक रहा था पिता, दो वर्ष बाद पुलिस ने दर्ज किया युवती के अपहरण का मुकदमा

मोतीपुर/बहराइच। कोतवाली मूर्तिहा के हरखापुर गांव निवासी एक ग्रामीण की बेटी का दो वर्ष पूर्व अपहरण हो गया था। दो वर्ष बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन दो वर्ष बाद भी नामजद आरोपी पकड़े नहीं गए हैं और न युवती का अभी तक पता चल सका है। नामजद आरोपी पिता को धमकी दे …
मोतीपुर/बहराइच। कोतवाली मूर्तिहा के हरखापुर गांव निवासी एक ग्रामीण की बेटी का दो वर्ष पूर्व अपहरण हो गया था। दो वर्ष बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन दो वर्ष बाद भी नामजद आरोपी पकड़े नहीं गए हैं और न युवती का अभी तक पता चल सका है। नामजद आरोपी पिता को धमकी दे रहे हैं। कोतवाली मुर्तिहा के हरखापुर गांव निवासी असगर अली पुत्र अकबर अली ने कोतवाली में गांव निवासी कफील पुत्र अकील और गुलशन पुत्री सज्जाद के विरुद्ध पांच जून को मुकदमा दर्ज कराया था।
छह सितंबर 2020 को पुलिस को दिए गए तहरीर में पिता ने बेटी का अपहरण करने और उसे बेचे जाने का आरोप लगाया था। लेकिन दो वर्ष तक किसी ने कोई कार्यवाई नहीं की। अब पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक युवती बरामद नहीं हुई है। जबकि ग्रामीण प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, आईजी अपराध शाखा लखनऊ और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज चुका है।
मंगलवार को पुनः पीड़ित ने जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र दिया। उसका कहना है कि बेटी को बरामद किया जाए, नहीं तो आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की जाए। कोतवाल शशि भूषण राणा का कहना है कि मेरे आने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस युवती की तलाश में लगी है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर में लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज