हल्द्वानी: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़े फार्म भरने और प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में दलाल सक्रिय, शिकायत पर जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़े फार्म भरने और प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में दलाल सक्रिय, शिकायत पर जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में बेरोजगारों को ठगने के लिए अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े फार्म, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में दलाल सक्रिय हो गए हैं। महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि जनपद के कुछ क्षेत्रों में दलालों के द्वारा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में बेरोजगारों को ठगने के लिए अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े फार्म, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में दलाल सक्रिय हो गए हैं।

महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि जनपद के कुछ क्षेत्रों में दलालों के द्वारा योजनाओं में आवेदन फार्म भरवाने, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने, बैंकों से लोन पास कराने और सब्सिडी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से फीस की मांग की जा रही है, जो पूरी तरह गैरकानूनी है। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना/मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो एमएसवाई) योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना इत्यादि में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु फीस जमा कराये जाने का कोई प्रावधान नहीं है। कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा सहायक प्रबन्धक, क्षेत्र प्रभारियों के माध्यम से योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन करने, छोटे उद्यमियों हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं से लाभान्वित जनपद के किसी भी बेरोजगार नवयुवक, युवतियों से फार्म भरवाने, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने, बैंक से लोन पास कराने इत्यादि के नाम पर अगर किसी व्यक्ति अथवा दलाल द्वारा फीस की मांग किये जाने पर विकासखंड हल्द्वानी,कोटाबाग के सहायक प्रबन्धक सुभाष चन्द्रा मो 09837378030, विकासखंड ओखलकांडा/धारी सहायक प्रबन्धक पंकज चौहान मो. 7500211001, विकासखंड भीमताल/रामगढ़/रामनगर सहायक प्रबन्धक देवेन्द्र सिह मेहता मो. 7351203329 तथा विकासखंड बेतालघाट में सहायक प्रबन्धक मोहित वाल्मीकि मो. 7017251374 पर सूचना दर्ज करा सकते हैं।

ताजा समाचार

कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...
कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए 
IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील