वाराणसी : बेजुबानों से क्रूरता की हद, ट्रक में बांधकर तस्करी को भेजे जा रहे 16 ऊंट बरामद, तीन गिरफ्तार

वाराणसी : बेजुबानों से क्रूरता की हद, ट्रक में बांधकर तस्करी को भेजे जा रहे 16 ऊंट बरामद, तीन गिरफ्तार

वाराणसी, अमृत विचार। इंसान कितना बेरहम है इसकी बानगी वाराणसी में देखने को मिली। जहां तस्करी कर यूपी के बागपत से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 16 ऊंट पुलिस ने बरामद किये हैं। इन्हे ट्रक में बुरी तरह से बांधकर रखा गया था। इस तस्करी की जानकारी हुई तो स्वयंसेविका की तहरीर पर पशुक्रूरता …

वाराणसी, अमृत विचार। इंसान कितना बेरहम है इसकी बानगी वाराणसी में देखने को मिली। जहां तस्करी कर यूपी के बागपत से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 16 ऊंट पुलिस ने बरामद किये हैं। इन्हे ट्रक में बुरी तरह से बांधकर रखा गया था।

इस तस्करी की जानकारी हुई तो स्वयंसेविका की तहरीर पर पशुक्रूरता सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस के अनुसार तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। स्वयंसेविका आर. लता देवी की बहादुरी से 16 ऊंट की जान बच गई। रामनगर पुलिस ने एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादे गये सभी ऊंट को घंटों कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा। ऊंटों को पहले राजस्थान से तस्करी कर बागपत लाया गया था। तत्पश्चात वहां से डीसीएम में लादकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।

डेवलपमेंट एरिया सफदरजंग दिल्ली की रहने वाली स्वयंसेविका आर. लता देवी फिलहाल पंचकोशी स्थित गुरु ज्ञान आश्रम में रह रही हैं। वे सोमवार की देर रात किसी काम से हाइवे पर गयी हुई थीं। तभी तिरपाल से ढंके एक डीसीएम ट्रक से जानवरों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने ट्रक का पीछा कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया।लेकिन चालक गाड़ी को भगाने लगा। स्वयंसेविका द्वारा पुलिस को सूचना देने के साथ ही ट्रक का पीछा करती रहीं। भीटी रामनगर पहुचने पर गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया। तिरपाल को हटाकर देखा तो उसमें बेतरतीब तरीके से 16 ऊंट को ठूंस कर भरा गया था। सभी जानवरों के पैर व मुंह को बांधा गया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में एक बागपत जिले के कोतवाली थाना के केजीपुरा निवासी माजिद, फोर्ट रोड ईदगाह कालोनी निवासी मोहम्म द रिजवान राजपूत तथा मोहम्मद जाकिर है। इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियमा सहित तमाम मामलों में केस दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें –संभल : तीन घरों से साढ़े तीन लाख का माल ले उड़े चोर, पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर