आप भी देखें, जब आनंद महिंद्रा से पूछी उनकी योग्यता, तो मिला ये जबरदस्त जवाब

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Chairman, Mahindra Group) के मुखिया आनंद महिंद्रा (@anandmahindra) ने उनकी क्वॉलिफिकेशन पूछने वाले एक ट्विटर यूज़र को जवाब दिया है। महिंद्रा ने लिखा कि सच कहूं तो मेरी उम्र में किसी भी योग्यता का एकमात्र क्वॉलिफिकेशन अनुभव है।उनके जवाब पर एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, बिल्कुल सच। हमारी संस्कृति …
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Chairman, Mahindra Group) के मुखिया आनंद महिंद्रा (@anandmahindra) ने उनकी क्वॉलिफिकेशन पूछने वाले एक ट्विटर यूज़र को जवाब दिया है। महिंद्रा ने लिखा कि सच कहूं तो मेरी उम्र में किसी भी योग्यता का एकमात्र क्वॉलिफिकेशन अनुभव है।उनके जवाब पर एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, बिल्कुल सच। हमारी संस्कृति में वर्षों के अनुभव के कारण बड़ों को बहुत सम्मान दिया जाता है।
दरअसल, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं और सामाजिक के साथ नीतिगत मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। वह सोशल मीडिया पर लोगों के सवालों का जवाब देते हैं।
अब हुआ यूं कि वैभव एसडी (@vabhavdasalkar) नाम के एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) से पूछा कि सर क्या मैं आपकी योग्यता जान सकता हूं ? इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने बड़ी सादगी और सहज तरीके से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सच कहूं तो मेरी उम्र में योग्यता सिर्फ अनुभव है।
वैभव के इस सवाल पर महिंद्रा के फैंस महिंद्रा की खुबियां गिनाने लगें। राजेश कुमार (@Nation1stPinkoo) नाम के ट्विटर यूजर ने मंहिद्रा की बात का समर्थन करते हुए कमेंट किया कि अपने जीवन के शुरुआती दिनों में आप जो करते हैं उसके लिए आपको भुगतान किया जाता है और उसके बाद के जीवन में जो आप जानते हैं उसके लिए आपको भुगतान किया जाता है। मुझे विश्वास है कि यह के कारण ही अनुभव है।
वहीं, कैलाश जैन (@Jain_Kailas) ने ट्वीट किया कि आप स्वयं एक संस्था हैं और कोई भी व्यक्ति केवल एक घंटे आपके साथ रहेगा, तो उसके लिए वह ग्रेजुएशन जैसा है। एक और बात महिंद्रा खुद अपने आप सभी योग्यताओं से ऊपर है।
Frankly, at my age, the only qualification of any merit is experience… https://t.co/azCKBgEacF
— anand mahindra (@anandmahindra) June 27, 2022
Sir may I know your qualification?
— Vaibhav SD (@vaibhavdasalkar) June 27, 2022
ये भी पढ़ें : गोवा विधानसभा के 1963 से 2000 तक के रिकॉर्ड नष्ट हो चुके हैं: मुख्यमंत्री सावंत