उत्तराखंड: नहीं रहे जाने माने लोकगायक और रंगकर्मी नवीन सेमवाल, शोक की लहर

देहरादून, अमृत विचार। मेरी बामणी गीत से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले उत्तराखंड के जाने माने लोक कलाकार नवीन सेमवाल का इलाज के दौरान निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। तबीयत बिगड़ने पर कुछ दिन पहले उन्हें रुद्रप्रयाग स्थित राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां तबीयत में सुधार न …
देहरादून, अमृत विचार। मेरी बामणी गीत से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले उत्तराखंड के जाने माने लोक कलाकार नवीन सेमवाल का इलाज के दौरान निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। तबीयत बिगड़ने पर कुछ दिन पहले उन्हें रुद्रप्रयाग स्थित राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें देहरादून के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। इधर, जैसे ही यह खबर मिली, शोक की लहर दौड़ गई।
बताते चलें कि नवीन सेमवाल एक हास्य कलाकार भी थे, कई शॉर्ट फिल्मों में उन्होंने अपनी हास्य अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। नवीन सेमवाल गायक होने के साथ ही प्रसिद्ध रंगकर्मी रहे। उन्होंने थिएटर के माध्यम से उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि देशभर में कई जगहों पर कार्यक्रम किए।