Skin Care: बदलते मौसम में त्वचा का रखना है खास ख्याल, तो मुलतानी मिट्टी पाउडर का ऐसे करें उपयोग
बदलते मौसम का असर स्कीन पर सबसे पहले दिखने लगता है गर्मी की तेज धुप आते ही स्कीन बर्न होने लगती स्कीन चिपचिपी और ऑयली हो जाती है। मौसम के बदलाव होते ही कभी त्वचा रूखी हो जाती है। मौसम जैसे जैसे बदलता है वैसे ही सबसे पहले बदलाव स्कीन पर हो जाता है ऐसे …
बदलते मौसम का असर स्कीन पर सबसे पहले दिखने लगता है गर्मी की तेज धुप आते ही स्कीन बर्न होने लगती स्कीन चिपचिपी और ऑयली हो जाती है। मौसम के बदलाव होते ही कभी त्वचा रूखी हो जाती है। मौसम जैसे जैसे बदलता है वैसे ही सबसे पहले बदलाव स्कीन पर हो जाता है ऐसे में बेहत जरूरी है कि अपनी स्कीन की केयर कैसे करें। इन सभी समस्याओं का समाधान है मुलतानी मिट्टी, का उपयोग त्वचा के अनुसार करें।
बतादें कि मुलतानी मिट्टी लेप एक ऐसा प्राकृतिक पेस्ट है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए लाभकारी है। फिर चाहे आपकी स्किन ऑइली, ड्राई, कॉम्बिनेशन, कैसी भी हो। त्वचा पर चिपचिपाहट की समस्या बहुत अधिक बढ़ गई है। ऑइली स्किन वालों के लिए तो यह समस्या विकट हो जाती है। जिन्हें पिंपल और ऐक्ने की शिकायत रहती है, उन्हें भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अपनी इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप मुलतानी मिट्टी का उपयोग किस विधि से करें।
1. ड्राई स्किन के यानी रूखी त्वचा में नमी लाने और इसे ग्लोइंग बनाने के लिए आप मुलतानी मिट्टी के साथ इस विधि से फेस पैक तैयार करें।
- 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी पाउडर
- 3 चम्मच दूध
- चौथाई चम्मच शहद
- आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल
ऐसे करें अप्लाई
इन सभी चीजों को मिलाकर लेप तैयार करें और इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। जब लेप सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धोकर साफ करने के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। स्किन आपकी चमकदार बन जाएंगी।
2. त्वचा तैलीय है तो आपको गर्मी और बारिश के मौसम में अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि ऑइल ग्लैंड्स अधिक ऐक्टिव हो जाती हैं और चेहरे पर हर समय चिपचिपाहट महसूस होती है।
- 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी
- आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल
- 1 चम्मच चंदन पाउडर
- 2 से तीन चम्मच गुलाबजल
ऐसे करें अप्लाई
इन सभी चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे 25 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरा साफ करें और वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर त्वचा पर लगाएं या फिर ऐलोवेरा जेल लगाएं। इससे ऑयली स्किन से पाएं छुटकार।
3. कॉम्बिनेशन स्किन यानी अगर आपकी त्वचा कहीं से ऑइली और कहीं से ड्राई है तो इस तरह की त्वचा को मिक्स स्किन टाइप और कॉम्बिनेश स्किन कहा जाता है। ऐसी त्वचा पर चेहरे के किसी हिस्से में ऑइल आता है और कहीं से त्वचा रूखी महसूस होती है।
- 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी
- 1 चम्मच गुलाबजल
- 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
- आधा चम्मच शहद
ऐसे करें अप्लाई
इन सभी चीजों को मिलाकर तैयार किया गया फेस पैक आप 20 मिनट के लिए लगाएं। आपकी त्वचा जहां से अधिक ऑइली है वहां ऑइल बैलंस होगा और जहां ड्राई है वहां मॉइश्चर बढ़ेगा।
पढ़ें-Kitchen Recipe: कीवी से बनाएं हेल्दी हलवा, मिलेगा टेस्ट और रहेंगे फिट