लखनऊ: दरोगा समेत पांच के खाते से पार की लाखों की रकम

लखनऊ: दरोगा समेत पांच के खाते से पार की लाखों की रकम

लखनऊ। साइबर जालसाजों ने सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत पांच लोगों के खाते से 6.15 लाख रुपये उड़ा लिए। खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीडि़तों ने महानगर, हजरतगंज, आशियाना व इन्दिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आरबीआई के करेंसी चेस्ट में 135 जाली नोट मिलने पर सहायक प्रवबंधक ने महानगर कोतवाली …

लखनऊ। साइबर जालसाजों ने सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत पांच लोगों के खाते से 6.15 लाख रुपये उड़ा लिए। खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीडि़तों ने महानगर, हजरतगंज, आशियाना व इन्दिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आरबीआई के करेंसी चेस्ट में 135 जाली नोट मिलने पर सहायक प्रवबंधक ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।

महानगर स्थित रेडियो मुख्यालय में तैनात दरोगा सुषमा सिंह ने बताया कि जालसाजों ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए उनके खाते से 41 हजार रुपये की रकम पार कर दी। वहीं इंदिरानगर थानाक्षेत्र के बाल विहार निवासी जगम्बिका प्रताप सिंह ने बताया कि जालसाज ने उन्हें कॉल कर स्वयं को बिजली विभाग कर्मी बताकर बिजली का बिल अपडेट करने का झांसा देकर एक मोबाइल एप डाउनलोड करा दिया। जिसके बाद जालसाज ने उनके खाते से करीब 4.10 लाख रुपये की रकम उड़ा ली।

उधर आशियाना के रुचिखण्ड- 1 शारदानगर निवासी अरुण प्रकाश शुक्ला से भी बिजली का बिल अपडेट कराने के नाम पर एक एप डाउनलोड करवाया गया। जिसके बाद जालसाजों ने उनके खाते से 45 हजार रूपये निकाल लिए। महानगर टाइप- तीन सचिवायल कॉलोनी निवासी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक उनके पास जालसाज ने शक्ति भवन कर्मचारी बनकर फोन किया।

जालसाज ने बिजली बिल अपडेट कराने के लिए एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। फिर उनके खाते से 50543 रुपये निकल गए। विकासनगर सेक्टर- 4 निवासी प्रशांत श्रीवास्तव के मुताबिक उनका खाता एचडीएफसी बैंक हजरतगंज शाखा में है। प्रशांत के मुताबिक मां को डॉक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। इसी बीच उनके पास एक फोन आया जिसने डॉक्टर के एप्वाइनमेंट के लिए लिंक भेजकर बताए नंबर पर 10 रुपये पेमेंट करने को कहा। जैसे ही लिंक खोलकर डिटेल डाली खाते से 49999 रुपये खाते से निकल गए।

आरबीआई के करेंसी चेस्ट में पकड़े गये 135 जाली नोट

आरबीआई के करेंसी चेस्ट में 135 जाली नोट जमा किए गए थे। इस पर सहायक प्रबंधक ने चेस्ट में जाली नोट आने का महानगर कोतवाली में शिकायत में देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं बरामद नोटों को जांच के फारेंसिक लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आरबीआई के सहायक प्रबंधक अंकुश किशन श्रीवास्तव ने बताया कि मई महीने में करेंसी चेस्ट में जमा किए नोटों में से 135 नोट नकली मिले हैं। इनमें 2 हजार का एक, पांच सौ रुपये के एक, 100 रूपये 123 और 50 रुपये के दस नोट बरामद हुए हैं। इस सम्बन्ध में महानगर थाना प्रभारी केके तिवारी का कहना है कि करेंसी चेस्ट में मिले नोटों को फारेंसिक लैब में भेजा गया है। इससे स्थिति साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़े-बरेली: सेना अस्पताल के डॉक्टर व सिपाही से साइबर ठगी