सितारगंज: कर्मचारियों को बाकाया एरियर भुगतान देने की मांग

सितारगंज, अमृत विचार। दि किसान सहकारी चीनी मिल के समाजवादी श्रमिक संघ (इंटक) के महामंत्री बृजभूषण सिंह ने मिल के प्रधान प्रबंधक को ज्ञापन देकर कर्मचारियों के शेष एरियर का भुगतान करने की मांग की। ज्ञापन में इंटक के महामंत्री सिंह ने कहा कि फैक्ट्री को सुचारु रूप से चलाने के लिए मिल में बीआरएस …

सितारगंज, अमृत विचार। दि किसान सहकारी चीनी मिल के समाजवादी श्रमिक संघ (इंटक) के महामंत्री बृजभूषण सिंह ने मिल के प्रधान प्रबंधक को ज्ञापन देकर कर्मचारियों के शेष एरियर का भुगतान करने की मांग की। ज्ञापन में इंटक के महामंत्री सिंह ने कहा कि फैक्ट्री को सुचारु रूप से चलाने के लिए मिल में बीआरएस दिए गए कुशल व अर्द्धकुशल स्थायी व सामायिक कर्मकारों और मृतक आश्रित कर्मकारों एवं सुरक्षा गार्डों को डयूटी पर रखा जाए।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के शेष एरियर (वेतन बढ़ोत्तरी) का अभी तक भुगतान नहीं किया गया। एरियर का भी तत्काल भुगतान किया जाए। फैक्ट्री की मरम्मत भी बेहतर तरीके से हो और नई तकनीक मशीनें लगाई जाएं। ताकि, फैक्ट्री सुचारु रूप से चल सके। कहा कि गन्ने की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए नए किस्म शीगर प्रजाति के गन्ने का प्रचार प्रसार किया जाए। ताकि, चीनी की रिकवरी दर बेहतर हो सके और मिल को लाभ पहुंचे। उन्होंने संघ की ओर से चीनी मिल के पुनः चालू होने पर शासन का आभार भी जताया।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू