सितारगंज: कर्मचारियों को बाकाया एरियर भुगतान देने की मांग
सितारगंज, अमृत विचार। दि किसान सहकारी चीनी मिल के समाजवादी श्रमिक संघ (इंटक) के महामंत्री बृजभूषण सिंह ने मिल के प्रधान प्रबंधक को ज्ञापन देकर कर्मचारियों के शेष एरियर का भुगतान करने की मांग की। ज्ञापन में इंटक के महामंत्री सिंह ने कहा कि फैक्ट्री को सुचारु रूप से चलाने के लिए मिल में बीआरएस …
सितारगंज, अमृत विचार। दि किसान सहकारी चीनी मिल के समाजवादी श्रमिक संघ (इंटक) के महामंत्री बृजभूषण सिंह ने मिल के प्रधान प्रबंधक को ज्ञापन देकर कर्मचारियों के शेष एरियर का भुगतान करने की मांग की। ज्ञापन में इंटक के महामंत्री सिंह ने कहा कि फैक्ट्री को सुचारु रूप से चलाने के लिए मिल में बीआरएस दिए गए कुशल व अर्द्धकुशल स्थायी व सामायिक कर्मकारों और मृतक आश्रित कर्मकारों एवं सुरक्षा गार्डों को डयूटी पर रखा जाए।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के शेष एरियर (वेतन बढ़ोत्तरी) का अभी तक भुगतान नहीं किया गया। एरियर का भी तत्काल भुगतान किया जाए। फैक्ट्री की मरम्मत भी बेहतर तरीके से हो और नई तकनीक मशीनें लगाई जाएं। ताकि, फैक्ट्री सुचारु रूप से चल सके। कहा कि गन्ने की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए नए किस्म शीगर प्रजाति के गन्ने का प्रचार प्रसार किया जाए। ताकि, चीनी की रिकवरी दर बेहतर हो सके और मिल को लाभ पहुंचे। उन्होंने संघ की ओर से चीनी मिल के पुनः चालू होने पर शासन का आभार भी जताया।