धनशोधन मामले में लगातार दूसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए अनिल परब

धनशोधन मामले में लगातार दूसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए अनिल परब

मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब कथित धनशोधन मामले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में पेश हुए। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि परब महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दापोली समुद्र तट क्षेत्र में साई रिसॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के …

मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब कथित धनशोधन मामले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में पेश हुए। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि परब महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दापोली समुद्र तट क्षेत्र में साई रिसॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ी धनशोधन जांच में पूछताछ के लिए अपराह्न करीब 3.45 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे।

केंद्रीय एजेंसी ने परब से मंगलवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और बुधवार के दिन भी सुबह के समय पेश होने को कहा था। हालांकि, राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए उन्होंने पेश होने के लिए और समय मांगा था। परब (57) तीन बार महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रहे हैं और उनके पास परिवहन तथा संसदीय मामलों के विभाग हैं।

ईडी ने उनके और अन्य के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद मई में उनके परिसरों और उनसे कथित रूप से जुड़े लोगों पर छापा मारा था। हालांकि, शिवसेना नेता ने किसी भी तरह की गड़बड़ी करने से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें- बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

 

 

 

 

 

ताजा समाचार

सुलतानपुर: जीजा और साले ने फर्जी बीमा कर ठग लिए एक लाख, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज  
Bareilly: प्यार के खातिर रूबा से रूबी बनी प्रेमिका, धर्म परिवर्तन कर मंदिर में प्रेमी संग लिए सात फेरे
हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है...तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से घबराया पाकिस्तान
सुलतानपुर: 10 लाख दहेज के लिए पत्नी को दिया तलाक, कर ली दूसरी शादी...मारपीट कर घर से निकाला 
सुलतानपुर: गौरीगंज विधायक समेत 10 आरोपी विशेष कोर्ट में नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई 6 मई को
कासगंज: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा...ड्रेस और किताबों के नाम पर हो रहा खेल