बहराइच: जिला कृषि अधिकारी ने की छापेमारी, घर पर डंप मिले खाद

बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने एसएसबी जवानों के साथ नेपाल सीमा पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो घरों में खाद डंपर मिलने पर उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि बीज के लाइसेंस पर खाद की बिक्री करने पर चार दुकानदारों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई है। मोतीपुर तहसील …
बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने एसएसबी जवानों के साथ नेपाल सीमा पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो घरों में खाद डंपर मिलने पर उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि बीज के लाइसेंस पर खाद की बिक्री करने पर चार दुकानदारों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई है।
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बलई गांव में घरों में यूरिया और अन्य खाद डंप कर बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने एसएसबी जवानों के साथ छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गांव में लल्लन प्रसाद गुप्ता पुत्र मुद्रिका प्रसाद गुप्ता और रिंकू कुमार पुत्र ललन कुमार के यहां 97 और 45 बोरी यूरिया समेत अन्य खाद मिली। जबकि घरों में खाद कोई डंप नहीं कर सकता है।
घर में खाद डंप करने पर जिला कृषि अधिकारी ने लल्लन प्रसाद और रिंकू कुमार के विरुद्ध मोतीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बलाई गांव में अमन बीज भंडार, अंश बीज भंडार, अनीश बीज भंडार और बाबा कृषि बीज भंडार में मैं सिर्फ विभिन्न प्रकार के बीज बेचे जाने का लाइसेंस बना था।
लेकिन सभी दुकानों में यूरिया समेत अन्य खाद रखकर बिक्री की जाती थी। इस पर सभी चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मैं पुरवा में भोला खाद भंडार, ज्योति खाद भंडार और रोहित खाद भंडार में खाद की उपलब्धता और अन्य की जांच कर कागजात मिलाए गए। सभी को नेपाल में खाद ना बिक्री करने की चेतावनी दी गई है।
बीज बिक्री का था लाइसेंस
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि लल्लन प्रसाद गुप्ता और रिंकू कुमार ने पौंडा गांव में बीज बिक्री का लाइसेंस बनवाया था। इसके बाद भी सभी खाद डंप कर बिक्री कर रहे थे जिस पर कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: सड़क पर कब्जा हटवाने के लिए पीडब्ल्यूडी का चला बुलडोजर