पीलीभीत: बेटे के जन्मदिन पर नर्तकियों से लगवाए ठुमके, एफआईआर

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। बेटे के जन्मदिन पर एक ग्रामीण ने नर्तकियां बुलाकर अश्लील डांस कराया। नर्तकियों ने ठुमके लगाए तो भीड़ जमा हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खलबली मच गई। पहले पुलिस अनभिज्ञता जताती रही और बाद में अफसरों तक पहुंचने पर सुधि ली। पुलिस ने मामले में वायरल वीडियो …
पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। बेटे के जन्मदिन पर एक ग्रामीण ने नर्तकियां बुलाकर अश्लील डांस कराया। नर्तकियों ने ठुमके लगाए तो भीड़ जमा हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खलबली मच गई। पहले पुलिस अनभिज्ञता जताती रही और बाद में अफसरों तक पहुंचने पर सुधि ली। पुलिस ने मामले में वायरल वीडियो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बैरा का है। यहां के रहने वाले संजीव कुमार के बेटे का जन्मदिन था। इस पर दावत रखी गई थी। इसी दौरान बाहर से कुछ नर्तकियों को भी बुलाया गया। जिनसे देर रात होते ही अश्लील डांस कराया गया। काफी संख्या में ग्रामीण जमा हुए और डांस का लुत्फ उठाते रहे। भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सतर्कता और गांव-गांव पैनी नजर रखने का दावा करने वाली पुलिस इस बार भी अनजान बनी रही। पहले तो काफी देर तक पुलिस अनभिज्ञता जताती रही। मगर, वीडियो तेजी से वायरल होता चला गया तो अफसरों ने संज्ञान लिया। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई।
चीनी मिल चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ बैरा गांव पहुंचे और इससे जुड़ी जानकारी की। जिसमें प्रथम दृष्टया जन्मदिन की दावत में नर्तकियों से डांस कराने की बात सही निकली। इसके बाद पुलिस ने आयोजन करने वाले ग्रामीण पर एफआईआर दर्ज की है। मामला पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: लोकसभा उपचुनाव के लिए पुलिस बल रामपुर रवाना