बाराबंकी: दो घरों में लाखों की हुई चोरी, मचा हड़कंप

अमृत विचार, बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात्रि फिर एक बार क्षेत्र में हुई चोरी ने पुलिसिया गस्त की पोल खोल कर रख दी है। बेखौफ चोरों ने क्षेत्र के डफर पुर गांव गांव को निशाना बनाकर दो घरों से 80 हजार की नगदी सहित 12 लाख के जेवरात उड़ा दी। तीसरे घर में …
अमृत विचार, बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात्रि फिर एक बार क्षेत्र में हुई चोरी ने पुलिसिया गस्त की पोल खोल कर रख दी है। बेखौफ चोरों ने क्षेत्र के डफर पुर गांव गांव को निशाना बनाकर दो घरों से 80 हजार की नगदी सहित 12 लाख के जेवरात उड़ा दी। तीसरे घर में भूसा मिलने पर चोरों को बैरंग भागना पड़ा।
घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एक्शन में आए क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने प्रभारी निरीक्षक रामनगर संतोष कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी। इस दौरान पहुंची डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने घंटो घटनास्थल का मुआयना कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर थाने चली आई। जहां उनसे लगातार पूछताछ जारी है।
थाना रामनगर के चौकी सुढ़ियामऊ अंतर्गत डफरपुर गांव में बीती रात शातिर चोरों ने तीन घरों में जमकर आतंक मचाया। पहली घटना में वह गांव के पूर्व अमीन महेंद्र प्रताप सिंह के घर में छत से दाखिल होकर घर में रखा ढाई कुंटल मेंथा आयल,व 10 लाख के पुराने व नये चांदी सोने के गहनों सहित बीस हजार की नगदी उड़ा ले गए। इसके बाद बेखौफ चोरों ने दूसरे घर मालिक शिव कुमार शिव कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय सत्रोहन वर्मा जो कि अध्यापक हैं।
उनके घर में लगी खिड़की को तोड़कर दाखिल हुए चोर 2 लाख के महंगे जेवरात सहित 60 हजार की नगदी उड़ा ले गए। तीसरी घटना में शातिर चोर गांव के धीरेंद्र सिंह पुत्र भगवती सिंह के घर में सेंध लगाकर घुसे लेकिन कमरे धीरेंद्र ने भूसा रख रखा था। जिसके चलते बेखौफ चोरों को बेरंग वहां से वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने बताया कि तीन दिन पहले रमवापुर गांव में चोरी का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।
इसी बीच जफरपुर गांव में शिव कुमार वर्मा और महेंद्र के घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। सर्विलांस व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। दो लोगों हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ चल रही है।
मारुति कार उड़ा ले गए चोर
थाना रामनगर क्षेत्र में सक्रिय चोरों की गैंग क्षेत्र के मुख्य बुढ़वल चौराहे के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के बगल से इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद की दुकान पर खड़ी एक ग्राहक की पुरानी मारुति 800 कार उड़ा ले गए।
पढ़ें-गोरखपुर: Mobile चोर गिरोह के 11 सदस्य चोरी की 12 मोबाइल व 72 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार