मुल्क को धर्म-जाति के नाम पर बांटकर नफरत फैलाई जा रही : आजम खां

टांडा(रामपुर),अमृत विचार। सपा के कद्दावर नेता व विधायक मोहम्मद आजम खां ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था, जो हवाई साबित हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रेदश सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में लगातार महंगाई …
टांडा(रामपुर),अमृत विचार। सपा के कद्दावर नेता व विधायक मोहम्मद आजम खां ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था, जो हवाई साबित हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रेदश सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और मुल्क को धर्म-जाति के नाम पर बांटकर नफरत फैलाई जा रही है।
मोहम्मद आजम खां ने शुक्रवार की रात नगर स्थित जनता राइस मिल परिसर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों के बारे में कहा कि अल्लाह ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हमने मामूली फीस पर सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल स्थापित किए। हमारे ऊपर ही यूनिवर्सिटी बनाने के नाम पर पौने चार बीघा जमीन गलत तरीके से कब्जाने का आरोप है।
आजम खां ने कहा कि पैमाइश में पता चला कि दो बीघा जमीन यूनिवर्सिटी के बाहर है और पौने दो बीघे का पता ही नहीं है। बीमारी के बाद बेहद कमजोरी की हालत में ईडी ने उनसे पांच दिन लगातार आठ-आठ घंटे पूछताछ की। अनावश्यक सवाल किए जिससे उन्हें बेहद शर्मिंदगी महसूस हुई। आज़ादी के बाद मुसलमानों को पाकिस्तान जाने की छूट थी, लेकिन मुसलमान हिंदुस्तान को अपना वतन मानकर यहीं रुके और पाकिस्तान जाना गवारा नहीं किया। उनके परिवार को मुर्गी, भैंस, किताबें, फर्नीचर लूटने के झूठे आरोप में लंबे समय तक जेल में रखा गया। बाबरी मस्जिद मूमेंट्स कमेटी जिसके वह स्वंय कन्वीनर थे, लेकिन हमने एक बयान भी रामचंद्र और सीता और कृष्ण की तौहीन में नहीं दिया। हमारा ईमान है कि किसी भी मजहब के पेशवा को बुरा मत कहो, उन्होंने कहा कि हमारा यह भी ईमान है कि जो नबी की तौहीन करेगा वह बर्बाद हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि आज कुछ लोगों ने राजनैतिक ताकत हासिल करने के लिए मुल्क के अवाम को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर नफरत का माहौल पैदा कर दिया है। ऐसा करके उन लोगों ने लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है। कभी आग को आग से नहीं बुझाया जा सकता, सैलाब को पानी से नहीं रोका जा सकता और कभी नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता। आग को बुझाने के लिए पानी की ज़रूरत है। इससे पूर्व सभा को स्वार के विधायक अब्दुल्ला आज़म और सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर ठाकुरद्वारा के विधायक नवाब जान, हाजी मोहम्मद जमील, हाजी सरफराज आलम, तसलीम पहलवान, लियाकत नवाज़, खुर्शीद एडवोकेट, हाजी बाबू, अकबर अली, फिरोज खां आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : रामपुर : प्रेमिका के परिजनों ने की युवक की गला दबाकर हत्या, कौशांबी में पेड़ से लटका मिला शव!