अग्निपथ योजना पर आज भी बवाल जारी, बिहार-यूपी में बसों में आग, हरियाणा में इंटरनेट बंद

नई दिल्ली। बिहार और यूपी में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। बिहार सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दिया है। बतादें कि अग्निपथ की आग अभी शांत होती नहीं नजर आ रही। बिहार और उत्तर प्रदेश में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। युवा सड़कों …
नई दिल्ली। बिहार और यूपी में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। बिहार सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दिया है। बतादें कि अग्निपथ की आग अभी शांत होती नहीं नजर आ रही। बिहार और उत्तर प्रदेश में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। युवा सड़कों पर हैं। बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी। वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-कृषि कानूनों की तरह ‘माफीवीर’ बनकर PM को माननी होगी युवाओं की बात