अयोध्या : मंडलायुक्त ने विभागों से तलब की रिपोर्ट, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कही यह बात, जाने पूरा मामला

अयोध्या : मंडलायुक्त ने विभागों से तलब की रिपोर्ट, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कही यह बात, जाने पूरा मामला

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दो माह बीत चुके हैं। संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों में ऐसे कार्य करें कि जनपद के साथ-साथ मंडल को प्रदेश स्तर पर अच्छी रैकिंग प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उप  मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सप्ताह भर के अंदर मंडल भ्रमण प्रस्तावित है। …

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दो माह बीत चुके हैं। संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों में ऐसे कार्य करें कि जनपद के साथ-साथ मंडल को प्रदेश स्तर पर अच्छी रैकिंग प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उप  मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सप्ताह भर के अंदर मंडल भ्रमण प्रस्तावित है।

इसलिए सभी सम्बंधित विभाग निर्धारित बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र आयुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करें। इसके बाद रिनवा ने शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा लगाने के भी निर्देश दिए। इसके क्रम में पंचायत विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है और निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक ग्राम सभाओं के घरों में झंडा लगाने के लिए कार्ययोजना बनाते हुये समय पर कार्रवाई पूर्ण करें।

गुरुवार को आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त नवदीप रिनवा शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की मई माह की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक कर रहे थे, जिसमें मंडल के सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे। रिनवा ने समीक्षा के दौरान पाया कि निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों द्वारा समीक्षा के लिए प्रस्तुत रिपोर्ट का अवलोकन नहीं किया जाता है, बल्कि अपने सहायकों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को ही यथावत भेज दिया जाता है जो गंभीर स्थिति है।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक में आने से पूर्व अर्न्तविभागीय बैठक अनिवार्य रूप से कर लें व जो रिपोर्ट मण्डलायुक्त कार्यालय को समीक्षा के लिए भेजी जा रही है, उसकी समीक्षा करते हुये सही रिपोर्ट भेजें। निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने के लिए जनपदों द्वारा आपेक्षित कार्रवाई में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों व पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर कार्रवाई करने व पशुओं के टीकाकरण व पशु चारों के भुगतान की कार्रवाई समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : बरेली: मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कर करेत्तर कार्यों की समीक्षा की