हल्द्वानी: भड़काऊ गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की

हल्द्वानी, अमृत विचार। बजरंग दल की ओर से भड़काऊ गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मस्जिदों में उन्मादी भीड़ पर पाबंदी लगाने, भड़काऊ बयानबाजी करने वालों पर कार्यवाही करने समेत सात सूत्रीय मांग की है। बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेंद्र राणा ने बताया कि पिछले …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बजरंग दल की ओर से भड़काऊ गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मस्जिदों में उन्मादी भीड़ पर पाबंदी लगाने, भड़काऊ बयानबाजी करने वालों पर कार्यवाही करने समेत सात सूत्रीय मांग की है।
बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेंद्र राणा ने बताया कि पिछले कुछ समय से देशभर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे है। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर देशभर में शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किये गये। जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा
और देशभर में तनाव की स्थिति बनी। हिजाब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या की गयी। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज इन हमलों से आहत है और आक्रोशित भी है। देशभर का हिन्दू समाज इस धरने और ज्ञापन के माध्यम से इन घटनाओं के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहा है।
उन्होंने भी ज्ञापन के जरिए जुम्मों की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाईयों को पहचान कर उनपर कार्यवाही की जाने, 17 जून को मस्जिदों सहित अन्य मस्जिदों पर भी निगरानी रखे जाने, मौलवीयों या अन्य किसी को भी जेहादी भाषण देने से तुरंत रोके जाने, सेक्युलर भाषण देकर भड़काऊ बयानबाजी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने आदि मांगें रखी हैं। ज्ञापन देने वालों में नन्द किशोर, जोगेन्द्र , कृष्णा जोशी , विक्रम तिवारी , राजीव अग्रवाल , पियुश शर्मा, अंकित पालू, जगदीश,शुभम कुशवाह , कमल पाल, विशाल अरोडा, करन श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, अरुण झा, ललिक कुमार, रविकुमार आदि मौजूद रहे।