शाहजहांपुर: भंडेरी गांव में मृतक आश्रितों को सौंपे गए आर्थिक सहायता राशि के चेक

शाहजहांपुर, अमृत विचार। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बुधवार शाम को प्रशासनिक अमले के साथ कांट के गांव भंडेरी पहुंचे, जहां हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मौत का शिकार हुए 13 और 14 घायलों के परिजनों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। मृतकों के परिजनों को …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बुधवार शाम को प्रशासनिक अमले के साथ कांट के गांव भंडेरी पहुंचे, जहां हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मौत का शिकार हुए 13 और 14 घायलों के परिजनों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता के चेक दिए गए।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है, हापुड़ में हुई दुर्घटना में फैक्ट्री एक्ट के तहत फैक्ट्री के स्वामियों तथा उनके प्रमोटरों द्वारा भी फैक्ट्री एक्ट में 10 लाख रुपये देने का प्रावधान है। पीड़ित परिवारों को फैक्ट्री मालिक से यह राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
खन्ना ने कहा कि उन्होंने हापुड़ में हुई दुर्घटना के बारे में हापुड़ जिला अधिकारी से जानकारी ली, तो पाया कि इस दुर्घटना में सबसे अधिक लोग शाहजहांपुर के प्रभावित हुए हैं। जो कि बेहद ही दुखद समाचार था,
उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है जीवन की कोई कीमत नहीं, परंतु दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हो गई है उनके परिवारजनों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारजनों तथा घायलों को एक छोटी सी मदद उपलब्ध करवाई गई है।
इस दौरान जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि पारिवारिक सहायता से पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराई गई है, जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर, डीपीएस राठौर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विमल वाजपेई आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सामूहिक विवाह समारोह में 238 जोड़ों ने लिए फेरे, 12 ने कबूल किया निकाह