हल्द्वानी: अपने भक्तों को कैंची धाम खींच लाते हैं बाबा नीमकरौली महाराज, भंडारे में आकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा

हल्द्वानी: अपने भक्तों को कैंची धाम खींच लाते हैं बाबा नीमकरौली महाराज, भंडारे में आकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल के कारण दो साल बाद इस बार 15 जून को कैंचीधाम के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। 14 जून के रात से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के आने के सिलसिला शुरू हो गया। 15 जून की सुबह होते होते भवाली में बेतरतीब वाहनों की कतार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल के कारण दो साल बाद इस बार 15 जून को कैंचीधाम के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। 14 जून के रात से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के आने के सिलसिला शुरू हो गया। 15 जून की सुबह होते होते भवाली में बेतरतीब वाहनों की कतार लगने से घंटों जाम भी लगा जो शाम तक राहगीरों और श्रद्धालुओं को परेशान करता रहा।

भवाली से कैंची मार्ग पर शटल सेवा के तौर पर रोडवेज बसों और छोटी गाड़ियों को लगाया गया था हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या के सामने शटल सेवा भी नाकाफी नजर आई। इन सब परेशानियों के बीच बाबा नीमकरौली के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। पुलिस ने सुबह करीब छह बजे तक दोपहिया वाहनों को कैंची धाम से तीन किलोमीटर पहले ही रोक दिया। वहीं सात बजे बाद कैंची मार्ग में आने वाले दोपहिया वाहनों को भवाली में ही रोक दिया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने भवाली से कैंची धाम की करीब नौ किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की।

सुबह करीब 6 बजे के दौरान मंदिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के जवान जूझते रहे। हालाकि कुछ देर बाद श्रद्धालुओं की कतार व्यवस्थित होने के बाद दर्शन आसानी से हो सके। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार मंदिर कमेटी ने सुबह 6 बजे बाबा का भोग लगाया जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मालपूए और सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे की खुशी देखते ही बनी।

अमृत विचार की टीम से खास बातचीत में उत्तराखंड समेत लखनऊ, दिल्ली, हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने खुलकर बाबा के प्रति अपनी आस्था का इजहार किया। भवाली से कैंची धाम तक जगह- जगह शरबत और खीर का प्रसाद बांटा गया। उम्मीद है कि इस बार डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए कैंचीधाम पहुंचेंगे। बताते चलें कि नैनीताल जिले में स्थित कैंचीधाम की ख्याति जितनी देश में है उतनी ही विदेशों में भी है। बाबा के भक्तों में एप्पल कंपनी के संस्‍थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स तक का नाम शामिल है।