लखनऊ: ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर पूर्व डिप्टी सीएम ने किया प्रसाद वितरण

लखनऊ। ज्येष्ठ महीने के पांचवें और अंतिम बड़े मंगल को लेकर राजधानी के मंदिरों में विशेष तैयारियां गयीं थीं। जिससे की यहां आने वाले भक्तों को पूजा अर्चना के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा आज होने वाले भण्डारों के लिए अलग से तैयारियां हुयीं थीं। अंतिम बड़े मंगल पर आयोजित भण्डरों …
लखनऊ। ज्येष्ठ महीने के पांचवें और अंतिम बड़े मंगल को लेकर राजधानी के मंदिरों में विशेष तैयारियां गयीं थीं। जिससे की यहां आने वाले भक्तों को पूजा अर्चना के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा आज होने वाले भण्डारों के लिए अलग से तैयारियां हुयीं थीं। अंतिम बड़े मंगल पर आयोजित भण्डरों पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी, जिसको नियंत्रित करने के लिए कई जगहों पर सेवादार तैनात रहे।
दरअसल ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला, लखनऊ के ज्यादातर क्षेत्रो में भव्य भण्डारे का आयोजन हुआ, मन्दिरो व सड़कों पर बने पंडाल में मधुर धुनों पर ढोलक मजीरे के साज-साथ सुन्दर काण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर भव्य भण्डारों का आयोजन, छोटे बड़े मन्दिरों पर भजन कीर्तन आकर्षण के केंद्र बिन्दु बने।
वहीं मंदिरों और सड़कों पर प्रभु श्रीराम और हनुमान बाबा के जय घोषों से गुंजायमान दिख रहा था। मानो श्रीराम राज्य की परिकल्पनाओं वाला मनोरम दृश्य हो। इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए भारतीय जनता के शीर्ष नेताओं ने भी भंडारों में शिरकत की, इस मौके पर मंदिरों में जाकर हनुमान बाबा के दर्शन किये और माथा भी टेका। इसके बाद भण्डारा स्थल पर प्रसाद वितरण भी किया। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शामिल रहे, उन्होंने श्री बाबा परमहंस मन्दिर में हनुमान बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिसके बाद भण्डारे स्थल पर पहुंच कर हनुमान भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल का पर्व लखनऊ वासियों के लिए धार्मिक परम्पराओं और अस्थाओ का बहुत बड़ा उत्सव है,आज के दिन कोई भूखा न सोये इस सोंच के साथ सैंकड़ों नहीं हजारों की संख्या में भण्डारे लगे हैं। उन्होंने कहा जो भी सत्कर्म करता है,उसे बंजरंगबली आर्शीवाद देते हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में आस्था का ‘महासंगम, ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगल उमड़ा जनसैलाब