IND vs SA 3rd T20 : दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, उमरान मलिक को आज भी नहीं मिला मौका

IND vs SA 3rd T20 : दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, उमरान मलिक को आज भी नहीं मिला मौका

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दो टी20 हार चुकी टीम इंडिया अगर आज हारती है तो सीरीज गंवा देगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार भारत में सीरीज जीतना चाहेगी। विशाखापट्टनम टी-20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस …

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दो टी20 हार चुकी टीम इंडिया अगर आज हारती है तो सीरीज गंवा देगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार भारत में सीरीज जीतना चाहेगी। विशाखापट्टनम टी-20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

वहीं तीसरे मुकाबले में एक बार फिर उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। पहले दो मैचों में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि आज के मुकाबले में उन्हें मौका मिल सकता है,लेकिन टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 : टेंबा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रास्सी वेन डुसेन, एच. क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्किया

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान

ये भी पढ़ें : IND vs SA 3rd T20 Series: टी20 में महारिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब भुवनेश्वर कुमार, एक विकेट लेते ही इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे