बरेली: दिन ही नहीं रात में भी कटते हैं वाहनों के ई-चालान

अमृत विचार, बरेली। अगर आप यह सोच रहे हैं कि रात 8 बजे के बाद रेड लाइट बंद होने के बाद ई-चालान होना बंद हो जाते हैं तो सावधान हो जाएं। रात में 8 बजे के बाद सिर्फ रेड लाइट जंप के चालान ही बंद होते है लेकिन हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों …
अमृत विचार, बरेली। अगर आप यह सोच रहे हैं कि रात 8 बजे के बाद रेड लाइट बंद होने के बाद ई-चालान होना बंद हो जाते हैं तो सावधान हो जाएं। रात में 8 बजे के बाद सिर्फ रेड लाइट जंप के चालान ही बंद होते है लेकिन हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों की फोटो सीसीटीवी में कैद होती रहती है। इन लोगों के ई-चालान किए जाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक लाइट पर नियमों का पालन करें ताकि ई-चालान से बच सकें।
शहर में पीलीभीत रोड पर स्थित सौ फुटा पूर्वी तिराहा, इज्जतनगर स्टेशन तिराहे और कारगिल चौक पर ई-चालान की व्यवस्था लागू हो गई है। इसके चलते लोग दिन में तो सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर चल रहे हैं लेकिन रात में 8 बजे रेड लाइट बंद होने के बाद लोग नियमों को दरकिनार कर रहे हैं।
जल्द अन्य स्थानों पर भी चालू होंगे सीसीटीवी कैमरे
लोग रेड लाइट से बचने के लिए गलियों का सहारा ले रहे हैं। सौ फुटा तिराहे से जाने वाले लोग बजरंग ढाबे के सामने से संजय नगर रोड से आ रहे हैं। वहीं कैंट वाले कारगिल चौक से बचने के लिए वीरांगना चौक से वाहनों को लेकर आ रहे हैं लेकिन जल्द ही शहर के चौराहों और तिराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चालू कर दिया जाएगा।
राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक-
रात में रेड लाइट बंद होने के बाद भी नियम तोड़ने वालों के चालान कटते रहते हैं। चौराहे पर लगे सीसीटीवी पूरी रात वहां से गुजरने वाले वाहनों की पिक्चर कैप्चर करते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: कोहाड़ापीर पर पुुल बनने से व्यापारियों में आक्रोश, सांसद कार्यालय पर धरने पर बैठे