रायबरेली: एनटीपीसी की जेम बालिकाओं ने अपनी कला से मोहा सभी का मन

रायबरेली: एनटीपीसी की जेम बालिकाओं ने अपनी कला से मोहा सभी का मन

अमृत विचार, रायबरेली। गांव के अभावग्रस्त माहौल में जीवन जी रही परिषदीय स्कूल की बेटियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि असमान की बुलंदी को वह स्पर्श करेंगी। किंतु एनटीपीसी प्रबंधन ने उन्हें हौसला दिया और उड़ने के लिए पंख, तो इन बेटियों ने ऐसी उड़ान भरी की सभी ने दांतों तले उंगली दबा …

अमृत विचार, रायबरेली। गांव के अभावग्रस्त माहौल में जीवन जी रही परिषदीय स्कूल की बेटियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि असमान की बुलंदी को वह स्पर्श करेंगी। किंतु एनटीपीसी प्रबंधन ने उन्हें हौसला दिया और उड़ने के लिए पंख, तो इन बेटियों ने ऐसी उड़ान भरी की सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली।

एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उन बेटियों द्वारा प्रस्तुत किया गया जो आसपास के परिषदीय स्कूल ने पढ़ रही है। जिन्हे एनटीपीसी प्रबंधन देश के जाने माने शिक्षकों द्वारा हर क्षेत्र में दक्ष कर रहा है। ‘नन्हीं प्रतिभाओं, बुलंदी के पंख’ टैगलाइन को आत्मसात करते हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रतिभागी बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगाएं।

बेटियों ने झांकियों में झांसी की रानी, किरण बेदी, अहिल्याबाई होलकर, कल्पना चावला व लता मंगेशकर आदि आदर्श महिलाओं की झांकियां प्रस्तुत की। बालिकाओं ने सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के दौरान सीखे आत्मरक्षा के गुरों को भी सभी के समक्ष करके दिखाया और सभी को अपनी सशक्ति और दक्षता का परिचय दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य महा प्रबंधक अभय कुमार समैयार ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बच्चियों में आए बदलावों को देखकर हम सभी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम की मार्गदर्शिका मनीषा समैयार व वंदना चतुर्वेदी ने बालिकाओं में आए आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर रूप से सीखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (सेफ्टी अकादमी) ए के डैंग, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एस के मंडल, डी सी सीआईएसएफ, ए सी सीआईएसएफ, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य वरिष्ठ कर्मचारी आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक (सीएसआर) स्नेहा त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

पढ़ें-रायबरेली: एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में नन्हीं बच्चियां सीख रहीं प्रतिभाएं

ताजा समाचार

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज