फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में मिला शव

फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में मिला शव

मुंबई। मशहूर फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव पुलिस को बंजारा हिल्स में उनके आवास में मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि डिजाइनर के बेडरूम से कार्बन मोनोऑक्साइड भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा संदिग्ध मौत …

मुंबई। मशहूर फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव पुलिस को बंजारा हिल्स में उनके आवास में मिला है।

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि डिजाइनर के बेडरूम से कार्बन मोनोऑक्साइड भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा संदिग्ध मौत की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

बतादें कि फैशन डिजाइनर प्रत्युषा का शव बाथरूम में मिला हैं। प्रत्युषा 35 साल की थी। प्रत्युषा बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के फिल्म नगर स्थित एक मकान में रहती थी। जानकारी के मुताबिक, जब शनिवार दोपहर जब उन्होंने सिक्योरिटी चेक का कोई जवाब नहीं दिया तो उनके गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां डिजाइनर का शव बाथरूम में पाया गया।

आपको बतादें कि प्रत्युषा का खुद का फैशन लेबल ‘प्रत्युषा गरिमेला’ के नाम से कपड़ों का ब्रांड है। जिसका फ्लैगशिप स्टोर हैदराबाद, मुंबई में है। इसके अलावा डिजाइनर इंस्टाग्राम के जरिए भी अपने डिजाइन्स शेयर किया करती थीं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में उनके डिजाइन किए गए ज्यादातर आउटफिट भारतीय स्टाइल में होते हैं। डिजाइनर प्रत्युषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

पढ़ें-फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और सुमित व्यास हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी