बरेली: एजेंट ने हड़पे लोन के एक लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। किसान ने एजेंट काे लोन में छूट दिलाने के फेर में एक लाख रुपये जमा कराने को दे दिए। एजेंट ने नौ माह गुजर जाने के बाद भी रुपयों को जमा नहीं किया। पीड़ित किसान की तरफ से आराेपी एजेंट के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बदायूं के थाना उसहैत …
बरेली, अमृत विचार। किसान ने एजेंट काे लोन में छूट दिलाने के फेर में एक लाख रुपये जमा कराने को दे दिए। एजेंट ने नौ माह गुजर जाने के बाद भी रुपयों को जमा नहीं किया। पीड़ित किसान की तरफ से आराेपी एजेंट के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सरेली निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह ने जमीन खरीदने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की बदायूं शाखा से 12 लाख रुपये का लोन लिया था।
इस बीच उनको प्रेमनगर के सुर्खा बानखाना में रहने वाले एजेंट प्रदीप कुमार ने आश्वासन दिया था कि अगर वह उनके जरिए रुपये जमा कराते हैं। तो उनको ब्याज में छूट मिलेगी। वह उसकी बाताें में आ गए। उन्होंने प्रदीप को 19 अगस्त 2021 को कचहरी रोड पर एक लाख रुपये जमा करने को दिए। प्रदीप ने वह रुपये जमा नहीं किए।
जब भी वह प्रदीप से लोन के रुपये जमा करने के बारे में पूछते वह जमा करने की बात कर कर मामले को टाल देता। कुछ दिन पहले नरेंद्र सिंह ने प्रदीप से अपने रुपये वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। नरेंद्र सिंह ने शनिवार काे आरोपी प्रदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: व्हाट्सएप स्टेटस से शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश