अयोध्या: करंट की चपेट से झुलसा था किशोर, विद्युत विभाग के एक्सईएन समेत 5 पर केस

अयोध्या: करंट की चपेट से झुलसा था किशोर, विद्युत विभाग के एक्सईएन समेत 5 पर केस

अमृत विचार,अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के जोरियम गांव के करीब से होकर विद्युत उप केंद्र खड़भड़िया को जाने वाली 33 केवीए एचटी लाइन का इंसुलेटर टूट जाने से चक मार्ग पर लटके तार की चपेट में आकर 15 साल किशोर बीते 5 जून की सुबह गंभीर रूप से झुलस गया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों …

अमृत विचार,अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के जोरियम गांव के करीब से होकर विद्युत उप केंद्र खड़भड़िया को जाने वाली 33 केवीए एचटी लाइन का इंसुलेटर टूट जाने से चक मार्ग पर लटके तार की चपेट में आकर 15 साल किशोर बीते 5 जून की सुबह गंभीर रूप से झुलस गया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए थे जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया था। मामले में अब 5 विद्युत कर्मचारियों पर केस दर्ज हो गया है।

कुमारगंज विद्युत स्टेशन 132 केवीए से हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र के खड़भड़िया को जाने वाली एचटी लाइन का इंसुलेटर टूट जाने के चलते मेन लाइन का तार जोरियम गांव के दक्षिण और लगभग 300 मीटर दूर पर लटका हुआ था गांव के संतराम कोरी का बेटा श्याम प्रकाश साइकिल से गांव के बाहर शौच के लिए निकला था तभी वह विद्युत तार की चपेट में आ गया था और गंभीर रूप से झुलस गया था।

इलाज के दौरान किशोर का एक हाथ व एक पैर भी डॉक्टरों को काटना पड़ा। करंट से गंभीर रूप से घायल किशोर के बड़े भाई ओम प्रकाश ने पुलिस को विद्युत विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई, लाइनमैन व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बिजली विभाग के एसडीओ संतोष कुमार व एक्सईएन, जेई, लाइन मैन तथा ठेकेदार नाम पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पढ़ें-मुरादाबाद: करंट की चपेट में आकर युवक झुलसा