अयोध्या: फसलों की सिंचाई में आई समस्या, सूखी नहरें देख किसान हुए परेशान

अयोध्या। धान की नर्सरी डालने का समय आ गया है, लेकिन नहर में पानी न होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमानीगंज और मिल्कीपुर विकास खंड के मध्य गुजरी शारदा सहायक डबल नगर से सैकड़ों माइनर और नालियां सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए भले बनवा …
अयोध्या। धान की नर्सरी डालने का समय आ गया है, लेकिन नहर में पानी न होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमानीगंज और मिल्कीपुर विकास खंड के मध्य गुजरी शारदा सहायक डबल नगर से सैकड़ों माइनर और नालियां सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए भले बनवा दिया है, लेकिन समय से नहर में पानी नहीं आने के चलते सूख गई है, जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है।
अमानीगंज विकासखंड की सीमा से लेकर मिल्कीपुर विकासखंड की सीमा तक लगभग 30 किलोमीटर तक नहर की लंबाई है। इसी से सैकड़ों नालियां और माइनर किसानों की फसल की सिंचाई के लिए दोनों तरफ निकाली गई है। उन्हीं नालियों से किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं।
नहरों से सटे ग्राम पंचायतों में एक भी सरकारी नलकूप नहीं हैं, इसलिए किसानों के सामने मुसीबत खड़ी है। किसान राम मनोरथ, काशीनाथ, त्रिवेणी, जमुना, तुलसीराम, रामकुमार, बद्री विशाल, गुरु प्रसाद का कहना है कि पानी न आने से फसलों का काफी नुकसान हो रहा है।
प्राईवेट नलकूप से पानी लगाने में अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे है। नहर विभाग के एसडीओ राजेश कुमार निगम से जब नहर में पानी आने के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि 15 जून तक नहर में पानी आएगा।
पढ़ें- बरेली: नहरें हुई बे-पानी तो किसानों की बढ़ गई परेशानी