बरेली: जिला महिला अस्पताल में शुगर की जांच न होने से मरीज परेशान

बरेली: जिला महिला अस्पताल में शुगर की जांच न होने से मरीज परेशान

अमृत विचार, बरेली। जिला महिला अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं की शुगर की जांच नहीं हो रही है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैथोलॉजी लैब में शुगर की जांच में उपयोग होने वाले रिजेंट का टोटा है। कई बार रिजेंट मंगाने की मांग लैब प्रभारी की ओर से की …

अमृत विचार, बरेली। जिला महिला अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं की शुगर की जांच नहीं हो रही है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैथोलॉजी लैब में शुगर की जांच में उपयोग होने वाले रिजेंट का टोटा है। कई बार रिजेंट मंगाने की मांग लैब प्रभारी की ओर से की गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

एक दिन में होती है 500 जांचें
लैब प्रभारी के अनुसार पैथोलॉजी लैब में रोजाना 500 से 550 मरीजों की जांचें की जाती है, वहीं इन जांचों में करीब 250 मरीजों की रोजाना शुगर की जांच होती है। रिजेंट न होने से एक सप्ताह से मरीजों की जांचे नहीं की जा रही है।

डा. अलका शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल-
शुगर की जांच करने में प्रयुक्त होने वाले रिजेंट खत्म हो गए हैं। संबंधित को जल्द से जल्द रिजेंट उपलब्ध करो के आदेश दिए हैं। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 202 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 21 ने पढ़ा निकाह