लखीमपुर-खीरी: अवैध खनन पर दो पट्टा धारकों पर 25 लाख का जुर्माना

लखीमपुर-खीरी: अवैध खनन पर दो पट्टा धारकों पर 25 लाख का जुर्माना

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में कई सालों से आवंटित स्थल से दूसरे स्थान पर खनन का काम चल रहा था। शासन की फटकार के बाद खान विभाग ने मानकों की अनदेखी और दूसरे गाटा संख्या में खनन मिलने पर दो कारोबारियों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना किया है। साथ ही कारण बताओ …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में कई सालों से आवंटित स्थल से दूसरे स्थान पर खनन का काम चल रहा था। शासन की फटकार के बाद खान विभाग ने मानकों की अनदेखी और दूसरे गाटा संख्या में खनन मिलने पर दो कारोबारियों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना किया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी की है।

जिले में खनन का अवैध कारोबार काफी लंबे समय से फलफूल रहा है। कहीं डंपिंग के नाम पर खेल हो रहा है तो कहीं रात के अंधेरे में जेसीबी चलाकर नदियों की कोख को खाली किया जा रहा है। यह माफिया निर्धारित क्षमता से कई गुना अधिक बालू ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रकों में भरकर जिले के बाहर भी सप्लाई करते हैं।

ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी खान विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को नहीं रहती है, लेकिन खादी के संरक्षण में फलफूल रहे इस अवैध कारोबार को पुलिस का भी परोक्ष व अपरोक्ष रूप से सहयोग मिलता है। शिकायतें अधिक मिलने पर प्रशासन और पुलिस एक-दो ट्रॉलियों का चालान कर पल्ला झाड़ लेती है। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के सर्वा शिवपुरी में गाटा संख्या 183 में रामचन्द्र गुप्ता और शिल्पी सिंह के नाम खनन का पट्टा है।

पिछले काफी समय से यहां अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। विधायक मंजू त्यागी ने करीब एक महीने पहले अवैध खनन की आशंका में बालू भरे ट्रक, डंफर और ट्रालियों को रोक कर उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। मामले में किसी बड़े प्रशासनिक अमले के हाथ न डालने पर पुलिस ने बालू भरे इन सभी वाहनों का ओवरलोडिंग में चालान कर अपना पल्ला झाड़ लिया था।

माफियाओं पर कार्रवाई न होने से जिले में खनन के अवैध कारोबार पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई पड़ रहा है। जिले के एक विधायक ने अवैध खनन के खिलाफ शासन स्तर पर शिकायत की थी। विधायक की शिकायत को शासन ने गंभीरता से लिया और डीएम को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। डीएम की सख्ती पर खान विभाग ने जांच में सर्वा शिवपुरी में अनियमितता पाए जाने पर दो पट्टा धारकों के खिलाफ नोटिस जारी कर 25 लाख का जुर्माना लगाया है। साथी ही पांच लाख की पेनाल्टी भी डाली है।

सर्वा शिवपुरी में जांच के दौरान पट्टा स्थल की बजाय दूसरे गाटा संख्या में खनन पाया गया है। इसके साथ ही पांच लाख की पेनाल्टी भी डाली गई है— सुरेंद्र सिंह, खनन अधिकारी।

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: महिला की पिटाई कर की छेड़छाड़, घर से निकाला